डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 13-14 अक्टूबर 2024

Read in English

राष्ट्रीय घटनाएँ एवं कार्यक्रम

1. 20वें अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा शो में भारत ने कौन सा कैंपेन शुरू किया? – भारत में अध्ययन’

 

खेलकूद

2. टी -20 इंटरनेशनल क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर किस टीम ने बनाया?- भारत

 

3. हरमनप्रीत कौर ने आईडब्ल्यूएलएफ वेटलिफ्टिंग इवेंट में किस भार वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया? – 76 किलोग्राम

 

4. आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप 2025 की मेजबानी कौन सा देश करेगा? – भारत

 

संक्षिप्त खबरें

‎चर्चित व्यक्ति

5.हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के बाद कौन हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे? – नायब सिंह सैनी

 

6. किसने अंतर संसदीय संघ (आईपीयू) की 149th बैठक में भारत के प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षता किसने की? – ओम बिड़ला

 

नियुक्तियां

7. हाल ही में गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (GeM) का अतिरिक्त सीईओ किसे नियुक्त किया गया? – एल सत्या श्रीनिवास

 

पुरस्कार एवं सम्मान

8. अर्थशास्त्र में 2024 का नोबेल पुरस्कार किस अध्ययन के लिए दिया गया? – ”संस्थान कैसे बनते हैं और समृद्धि को प्रभावित करते हैं”

 

9. अर्थशास्त्र में 2024 का नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया? – डारोन एसेमोग्लू, साइमन जॉनसन और जेम्स ए रॉबिन्सन

 

संगठन एवं संस्थान

10.केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) किस मंत्रालय के अंतर्गत काम करता है? – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

 

11.भारत डिजिटल कृषि सम्मेलन 2024 कहाँ आयोजित किया गया? – नई दिल्ली

 

राज्य करेंट अफेयर्स

12. ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है? – महाराष्ट्र

 

13.हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पाकिस्तान सीमावर्ती वाले राज्य ‘राजस्थान’ और ‘पंजाब’ में कितने किलोमीटर सड़क निर्माण को मंजूरी दी है? – 2280 कि.मी

 

14.भारत के किस राज्य या केंद्रशासित प्रदेश में एशिया के सबसे ऊंचे इमेजिंग चेरेनकोव टेलीस्कोप का उद्घाटन किया गया? – लद्दाख

 

विविध

15. हाल ही में, सेना प्रमुख ने किस शहर में ‘अग्निस्त्र’ बहु-लक्ष्य विस्फोट उपकरण लॉन्च किया? – गंगटोक

 

16. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड महारत्न का दर्जा प्राप्त करने वाला कौन-सा केंद्रीय उद्यम बना है? – 14वां

 

करेंट अफेयर्स वीडियो

Vision Current Affairs

Adda 247 Current Affairs

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.