डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 12 दिसंबर 2023

Read in English

1. किस राज्य ने बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा प्रदान करने के उद्देश्य से ‘महा लक्ष्मी योजना’ लागू की है? – तेलंगाना

 

2. लालडुहोमा ने किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली? – मिजोरम

 

3. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा के लिए UPI भुगतान सीमा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी है? – 5 लाख रु

 

4. खबरों में नजर आए शेरिंग ताशी किस पेशे से जुड़े हैं? – लेखक

 

5. अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने सीआरआईएसपीआर जीन संपादन तकनीक के आधार पर किस बीमारी के इलाज को मंजूरी दी? – सिकल सेल रोग

 

6. राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में किसे चुना गया है? – भजन लाल शर्मा

 

7. पद्मपानी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया जायेगा? – जावेद अख्तर

 

8. इंटरनेशनल एंटी करप्शन चैंपियन के रूप में किसे नामित किया गया है? – निखिल डे

 

9. वार्षिक ‘शार अमरतला तोर्ग्या’ महोत्सव प्रतिवर्ष किस राज्य में मनाया जाता है? – अरुणाचल प्रदेश

 

10. ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है? – नई दिल्ली

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.