डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 10 नवम्बर 2023

Read in English

1. यूनेस्को ने हाल ही में भारत के किस शहर को ‘संगीत का शहर’ घोषित किया? – ग्वालियर

 

2.एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया‘ के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? – वेंकट नागेश्वर चलसानी

 

3.इंडिया-यूएस डिफेंस एक्सेलेरेशन सिस्टम‘ की पहली निवेशक बैठक का आयोजन कहां किया गया? – नई दिल्ली

 

4. रेलटेल ने दूरसंचार, आईटी और रेलवे सिग्नलिंग प्रोजेक्ट के लिए किसके साथ समझौता किया है? – आरईसी लिमिटेड

 

5. राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 9 नवंबर

 

6. राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2023 का थीम क्या है? – ‘एक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद’ (Ayurveda for One Health)

 

7. WHO 2023 ग्लोबल टीबी रिपोर्ट के अनुसार, 2022 में दुनिया में तपेदिक (टीबी) के सबसे अधिक मामले किस देश में हैं ? – भारत

 

8. कौन-सी संस्था ‘प्रोडक्शन गैप रिपोर्ट’ जारी करती है? – यूएनईपी

 

9.नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनसीओएल) के हाल ही में लॉन्च किए गए ब्रांड का नाम क्या है? – भारत ऑर्गेनिक्स

 

10. ‘विशेष आहरण अधिकारों का कोटा (एसडीआर)’, जो समाचारों में रहा है, किस संस्था से संबंधित है? – अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.