डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 10 अगस्त 2024

Read in English

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

1. हाल ही में समाचारों में देखा गया तुर्काना झील किस देश में स्थित है? – केन्या

 

आर्थिकी

2. हाल ही में समाचारों में देखा गया ‘चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS)’ क्या है? – चेक के भौतिक आवागमन को रोकने और उसके बजाय इलेक्ट्रॉनिक छवि का उपयोग करने की प्रक्रिया

 

3. भारतीय रिजर्व बैंक ने UPI भुगतान सीमा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी है? – 5 लाख रुपये

 

खेलकूद

4. हाल ही में, नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक / जेवलिन थ्रो स्पर्धा में कौन-सा पदक जीता? – रजत

 

5. भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता, इस टीम के कप्तान कौन हैं? – हरमनप्रीत सिंह

 

संक्षिप्त खबरें

महत्वपूर्ण/चर्चित दिवस और सप्ताह

6. किस दिन को “अंतर्राष्ट्रीय स्वदेशी लोग दिवस” के रूप में मनाया जाता है? – 9 अगस्त

 

विविध

7. हाल ही में समाचारों में देखा गया Mpox (जिसे मंकीपॉक्स के नाम से भी जाना जाता है) किस रोगजनक के कारण होता है? – वायरस

 

करेंट अफेयर्स वीडियो

Vision Current Affairs

Adda 247 Current Affairs

Next IAS Daily Current Affairs

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.