डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 1 जून 2024

Read in English

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

1. हाल ही में आतंकवाद निरोध पर भारत-जापान संयुक्त कार्य समूह की छठी बैठक कहाँ आयोजित की गई? – नई दिल्ली

 

2. हाल ही में किस देश ने अपनी पहली अंतरिक्ष एजेंसी लॉन्च की है और 2045 तक मंगल ग्रह पर उतरने की योजना बना रहा है? – दक्षिण कोरिया

 

3. हाल ही में अर्थकेयर मिशन लांच किया गया, यह मिशन किन दो अंतरिक्ष संगठनो का संयुक्त मिशन है? – ईएसए और जैक्सा

 

विज्ञान-प्रौद्योगिकी

4. हाल ही में किस संस्थान के शोधकर्ताओं ने पुनः संयोजक प्रोटीन के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए एक नई और सुरक्षित विधि विकसित की है? – भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी)

 

5. दुनिया की पहली लकड़ी से बनी सैटेलाइट ‘लिग्नोसैट’ किस देश ने निर्मित की है? – जापान 

 

संक्षिप्त खबरें

नियुक्तियां

6. वित्तीय सेवा समूह मुथूट पप्पाचन ग्रुप या  मुथूट ब्लू का ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया गया है? – शाहरुख़ खान

 

7. विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (WOAH) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है? – इमैनुएल सौबेरन

 

युद्धाभ्यास/सैन्य अभियान

8. हाल ही में अलास्का में आयोजित रेड फ्लैग 24 अभ्यास का प्राथमिक उद्देश्य क्या है? – उन्नत हवाई युद्ध प्रशिक्षण के माध्यम से बहुराष्ट्रीय वातावरण में वायुसैनिकों को एकीकृत करना

 

महत्वपूर्ण/चर्चित दिवस और सप्ताह

9. ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024’ का विषय क्या है? – बच्चों को तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना

 

10. हर साल विश्व दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है? – 1 जून

 

राज्य करेंट अफेयर्स

11. चर्चित विवेकानन्द रॉक मेमोरियल किस राज्य में स्थित है? – तमिलनाडु

 

Vision IAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti Prelim Mcq Questions

Adda247 Current Affairs

Download PDF

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.