डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 05 नवंबर 2024

Read In English

  1. समाचारों में दिखाई गई कछुआ वन्यजीव अभयारण्य किस जिले में स्थित है? – वाराणसी
  2. किस मंत्रालय ने डिजिटल इंडिया कॉमन सर्विस सेंटर (डीआईसीएससी) परियोजना का शुभारंभ किया है? – माइनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
  3. समाचार के अनुसार आईएसए का तीसरा महानिदेशक कौन है? – आशीष खन्ना
  4. किस देश ने भारतीय पर्यटकों के लिए अनिश्चित समय के लिए वीज़ा मुक्त प्रवेश की सुविधा बढ़ाई है? – थाईलैंड
  5. भारत-वियतनाम का 5वां संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘विनबैक्स’ कहाँ शुरू हुआ? – अंबाला
  6. किसने विश्व बॉक्सिंग फेडरेशन सुपर फेदरवेट विश्व खिताब जीता? – मनदीप जांगड़ा
  7. भारत ने  किस देश के साथ द्विपक्षीय रक्षा संबंधों के लिए समझौता (MoU) साइन किया है? – अल्जीरिया
  8. विनबैक्स'(Vinbax) संयुक्त सैन्य अभ्यास किस देश के बीच संचालित किया गया है? – वियतनाम
  9. विदेश मामले मंत्री एस जयशंकर ने भारत के नए कॉन्सुलेट जनरल का उद्घाटन किया? – ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलिया
  10. किसने नागरिक पंजीकरण प्रणाली (CRS) मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया? – नरेंद्र मोदी
  11. मानसी अहलावत ने कितने किलोग्राम वजन श्रेणी में सीनियर पहलवानी विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता? – 51 किलोग्राम वजन श्रेणी
  12. लॉन्च किए गए U-Win पोर्टल का पूर्ण रू  प क्या है? – यूनिवर्सल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.