UPSSSC 2019-20: कुछ परीक्षाओं की तारीखें बदलीं, जानें फिर कब होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC – Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission) ने अपने परीक्षा शेड्यूल में बदलाव किए हैं। कुछ भर्तियों के लिए होने वाली परीक्षा स्थगित कर उनके लिए नई तारीखें जारी की हैं। बताया जा रहा है कि नागरिकता कानून 2019 को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों और इंटरनेट सेवा बाधित होने के कारण तिथियों में ये बदलाव किए गए हैं। यह बदलाव कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) प्रतियोगात्मक परीक्षा और कम्प्यूटर ऑपरेटर (सामान्य) परीक्षा के कार्यक्रम में किए गए हैं। बदलाव के बाद अब 24 दिसंबर को होने वाली कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) परीक्षा 4 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी।

इसी तरह 26 दिसंबर को होने वाली कम्प्यूटर ऑपरेटर (सामान्य) परीक्षा अब 10 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी। आयोग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में जिलाधिकारियों के पास अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कठिनाई को लेकर शिकायत आई थी। खासतौर पर उन जिलों में जहां नागरिकता कानून 2019 को लेकर विरोध प्रदर्शन के कारण इंटरनेट सेवाएं प्रतिबंधित हैं। इसके अलावा अन्य तकनीकी समस्याओं को देखते हुए आयोग ने 24 और 26 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किए हैं।

ये परीक्षाएं किन कितनी पालियों में होंगी, उनका समय क्या होगा और केंद्र संबंधी पुनरीक्षित अन्य सूचनाओं के साथ-साथ पुनरीक्षित प्रवेश पत्र डाउनलोड करने संबंधी सूचनाएं अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट के माध्यम से मिल जाएगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.