Daily Current Affairs in Hindi with MCQs- 9 December 2020

Q 1.जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (CCPI) निम्न में किसके द्वारा जारी किया जाता है ?

  1. विश्व आर्थिक मंच
  2. ग्रीनपीस
  3. विश्व बैंक
  4. इनमे से कोई भी नहीं

 

Q 2.विश्व विरासत शहर के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. ग्वालियर और ओरछा को यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत शहर की सूची में शामिल किया गया है।
  2. राजस्थान के बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित ओरछा 16 वीं शताब्दी में पूर्ववर्ती बुंदेला राजवंश की राजधानी थी।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/ हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 3.हाल ही में समाचारों में चर्चित ‘हवाना सिंड्रोम (Havana syndrome)’  क्या है

  1. गैर-संचारी रोग
  2. न्यूरोलॉजिकल बीमारी
  3. क्षय रोग
  4. गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम (SARS)

 

Q 4.हाल ही में खबरों में रही ‘थारू जनजाति’ मुख्य रूप से निवास करती है

  1. तराई निम्न भूमि
  2. पश्चिमी घाट
  3. पूर्वोत्तर भारत
  4. बस्तर क्षेत्र

 

Q 5.ग्लोबल बायोडायवर्सिटी आउटलुक रिपोर्ट किसके द्वारा प्रकाशित की जाती है

  1. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP)
  2. संयुक्त राष्ट्र जैविक विविधता सम्मेलन (CBD)
  3. वल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (WWF)
  4. विश्व आर्थिक मंच

 

Q 6.हाल ही में खबरों में देखा गया ‘ऑपरेशन ब्लैकफेस’ किससे संबंधित है?

  1. बाल यौन शोषण सामग्री (CSAM) के खिलाफ अभियान से
  2. मंगूज़ बालों की तस्करी पर लगाम से
  3. मौद्रिक नीति ऑपरेशन से
  4. इनमे से कोई भी नहीं

 

Q 7.इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (IISF) 2020 के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. यह 2015 से विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए हर साल मनाया जाता है।
  2. IISF-2020 के लिए प्रस्तावित विषय रिसर्च, इनोवेशन, और साइंस एंपावरमिंग द नेशन ’(RISEN India) है।

उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सही है / हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 8.ऑर्गनोक्लोराइड्स के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. वे क्लोरीनयुक्त यौगिकों का एक समूह है जो लगातार कार्बनिक प्रदूषकों (पीओपी) के वर्ग से संबंधित हैं।
  2. उन्हें व्यापक रूप से कीटनाशकों के रूप में उपयोग किया जाता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/ हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 9.’को-विन (CO-WIN)’ के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. भारत सरकार ने कोविड-19 वैक्सीन वितरण के लिए ‘को- विन’ नामक एक नया डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पेश किया है।
  2. एप्लिकेशन में व्यवस्थापक, पंजीकरण, टीकाकरण, लाभार्थी पावती और रिपोर्ट के लिए अलग-अलग मॉड्यूल होंगे।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/ हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.