Q 1.‘प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को ऋण’ (Priority Sector Lending) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
- शिक्षा, कृषि और नवीकरणीय ऊर्जा को PSL की सूची में शामिल किया गया है।
- भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रावधानों के अनुसार, सभी व्यावसायिक बैंकों के लिये अपने कुल ‘समायोजित निवल बैंक ऋण’ का 35% PSL के लिये निर्धारित करना अनिवार्य है।
उपरोक्त कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?
- केवल 1
- केवल 2
- केवल 1 और 2
- न तो 1 और न ही 2
ANSWER: 1
- प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र से आशय ऐसे क्षेत्रों से है जिन्हें भारत सरकार तथा भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा देश की बुनियादी ज़रूरतों के विकास के लिये महत्त्वपूर्ण माना जाता है। RBI द्वारा जारी ‘प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को ऋण’ (Priority Sector Lending- PSL) की सूची में 8 क्षेत्रों (कृषि, ‘सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम’, निर्यात ऋण, शिक्षा, आवास, सामाजिक अवसंरचना, नवीकरणीय ऊर्जा, अन्य) को शामिल किया गया है। अतः कथन 1 सही है।
- भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रावधानों के अनुसार, सभी व्यावसायिक बैंकों के लिये अपने कुल ‘समायोजित निवल बैंक ऋण’ का 40% PSL के लिये निर्धारित करना अनिवार्य है। अतः कथन 2 सही नहीं है।
Q 2.कभी-कभी समाचारों में चर्चित ‘ओस्लो समझौता’ निम्नलिखित में से कौन-से देशों से संबंधित है?
- मिस्र-सूडान
- इज़राइल-फिलिस्तीन
- इराक-ईरान
- तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान
ANSWER: 2
- 1993 के ओस्लो समझौता के तहत, इजरायल और फिलिस्तीन दोनों ने सहमति व्यक्त की थी कि समझौते के द्वारा समाधान किया जायेगा। लेकिन बातचीत की प्रक्रिया कई वर्षो से बाधित बनी हुई है।
- 1967 में इज़राइल द्वारा पूर्वी यरुशलम पर कब्जा कर लिया गया। इज़राइल के अनुसार, यरूशलेम के सम्बन्ध में कोई समझौता नहीं किया जा सकता। फिलिस्तीनी पूर्वी यरुशलम को अपने भावी राज्य की राजधानी के रूप में मानता है।
- विश्व के अधिकांश देश इसे कब्जे वाला क्षेत्र मानते हैं।
Q 3.प्राय: समाचारों में चर्चित ‘फ्लेक्सिटेरियन मूवमेंट (Flexitarian Movement)’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है
- बच्चों और किशोरों को प्रोटीन युक्त भोजन उपलब्ध कराना
- ऋण के लिए निर्धारित ब्याज दर के बजाय लचीली ब्याज दर को अपनाना
- पशु-आधारित भोजन में कमी करना और पौधे आधारित भोजन को बढ़ाना
- उपर्युक्त में से कोई नहीं
ANSWER: 3
- फ्लेक्सिटेरियन डाइट भोजन की एक शैली है जो कि ज्यादातर पौधे आधारित खाद्य (प्लांट बेस्ड डाइट) पदार्थों को प्रोत्साहित करती है और मांस और अन्य पशु उत्पादों की के संतुलित मात्रा की ही अनुमति देती है।
- यह पूरी तरह से शाकाहारी या शाकाहारी आहार की तुलना में अधिक लचीला है।
Q 4.‘होप स्पॉट (Hope Spots)’ के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप द्वीप समूह भारत के पहले ऐसे द्वीप हैं जिन्हें वैश्विक होप स्पॉट की सूची में शामिल किया गया हैं।
- होप स्पॉट एक महासागर का एक क्षेत्र होता है जिसे उनके वन्यजीवन और महत्वपूर्ण जलीय पर्यावासों के कारण विशेष सुरक्षा की आवश्यकता होती है।
- इन्हें अंतर-सरकारी महासागर विज्ञान आयोग (IOC) द्वारा घोषित किए जाते हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
- केवल 1 और 3
- केवल 2 और 3
- केवल 1 और 2
- उपर्युक्त तीनों कथन सत्य हैं
ANSWER: 3
- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप द्वीपों को इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) और मिशन ब्लू (महासागरों के अध्ययन में शामिल संगठन) द्वारा “होप स्पॉट” के रूप में नामित किया गया है।
- होप स्पॉट एक महासागर का एक क्षेत्र होता है जिसे उनके वन्यजीवन और महत्वपूर्ण जलीय पर्यावासों के कारण विशेष सुरक्षा की आवश्यकता होती है।
- समुद्री जैव विविधता में अत्यधिक समृद्ध माने जाने वाले द्वीपों के ये दो समूह, भारत के पहले स्थल हैं जिन्हें वैश्विक ‘होप स्पॉट’ की सूची में शामिल किया गया है।
Q 5.सादिकपुर सिनौली भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा हाल ही में “राष्ट्रीय महत्व” के रूप में घोषित किए गए हैं। सादिकपुर सिनौली एक धरोहर स्थल कहां है?
- ओडिशा
- गुजरात
- राजस्थान
- उत्तर प्रदेश
ANSWER: 4
- पुरातात्विक स्थल और अवशेष उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सादिकपुर सिनौली में, जहां 2018 में 2,000 ईसा पूर्व के आसपास एक योद्धा वर्ग के अस्तित्व के सबूत खोजे गए थे, को हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा “राष्ट्रीय महत्व” घोषित किया गया है।
- प्राचीन स्मारकों और पुरातात्विक स्थलों और अवशेष अधिनियम, 1958 के प्रावधानों के तहत एएसआई की अधिसूचना केंद्रीय संरक्षण के तहत 28.67 हेक्टेयर साइट लाती है।
- यह स्थल अब एएसआई द्वारा रखा जाएगा और इसके आसपास के विकास कार्य केंद्रीय नियमों के अधीन होंगे ।
- एएसआई ने इस स्थल पर एक योद्धा वर्ग की उपस्थिति का संकेत देते हुए रथों, ढालों, तलवारों और अन्य मदों के अवशेषों का पता लगाया ।
Q 6.ब्लू स्काईज के लिए स्वच्छ वायु के अंतर्राष्ट्रीय दिवस के संबंध में , 2020 निम्नलिखित कथनों पर विचार करता है
- यह ब्लू स्काईज के लिए स्वच्छ वायु का पहला अंतर्राष्ट्रीय दिवस है।
- यह संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा धारण किए गए एक संकल्प के आधार पर मनाया गया था ताकि सतत विकास और वायु प्रदूषण के दुष्परिणाम पर जोर दिया जा सके।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
- केवल 1
- केवल 2
- दोनों 1 और 2
- न तो 1 और न ही 2
ANSWER: 1
- दुनिया ने 7 सितंबर,2020 को ब्लू स्काई के लिए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ वायु दिवस मनाया ।
- संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने 74 वें सत्र के दौरान 19 दिसंबर, २०१९ को नीले आसमान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्वच्छ हवा दिवस आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया ।
- इस दिन का उद्देश्य वायु आबादी के दुष्परिणामों पर जोर देना है और पर्यावरण की बुराई के खिलाफ कार्रवाई का आह्वान है ।
Q 7.भारतीय संविधान की मूल संरचना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
- शब्द ‘मूल संरचना’ का उल्लेख भारत के संविधान में नहीं किया गया है, लेकिन अदालत ने ‘मूल संरचना’ शब्द को स्पष्ट रूप से परिभाषित किया है और इसके अंतर्गत आने वाले सभी सिद्धांतों को सूचीबद्ध किया है।
- भारतीय न्यायपालिका के पास संसद द्वारा संविधान में संशोधनों की समीक्षा करने की शक्ति है, जो बुनियादी ढांचे में बदलाव करने के साथ संघर्ष कर रहे हैं या चाहते हैं ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
- केवल 1
- केवल 2
- दोनों 1 और 2
- न तो 1 और न ही 2
ANSWER: 2
- हाल ही में, केशवानंद भारती की मृत्यु हो गई।
- 1973 में, केशवानंद भारती द्वारा एक याचिका दायर किए जाने के बाद, उच्चतम न्यायालय ने फैसला सुनाया था कि संसद संविधान की ‘मूल संरचना’ को बदल नहीं सकती है ।
- संविधान में ‘मूल संरचना’ शब्द का उल्लेख नहीं है ।
- अदालत ने ‘बुनियादी संरचना’ को परिभाषित नहीं किया, और केवल कुछ सिद्धांतों, संघवाद, धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र को अपना हिस्सा होने के रूप में सूचीबद्ध किया।
- भारतीय न्यायपालिका के पास संसद द्वारा संविधान में संशोधनों की समीक्षा करने या हड़ताल करने की शक्ति है, जो बुनियादी ढांचे में बदलाव करने के साथ संघर्ष कर रहे हैं या चाहते हैं ।
Q 8.हाल ही में खबरों में देखी गई “द लिटिल बुक ऑफ ग्रीन नज” किसके द्वारा जारी की गई है?
- जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल (IPPC)
- विश्व आर्थिक मंच(WEF)
- संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP)
- इनमे से कोई भी नहीं
ANSWER: 3
- संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने एक नया प्रकाशन शुरू किया है, ‘ द लिटिल बुक ऑफ ग्रीन नज ‘ ।
- इसका उद्देश्य दुनिया भर में 200 मिलियन छात्रों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और हरियाली जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना है ।
- पुस्तक व्यवहार विज्ञान और नग्न सिद्धांत पर यूएनईपी की पहली है, जो मानव कार्यों और उन्हें कैसे बदलना है पर केंद्रित है।
- इसमें नज को लागू करने में साक्ष्य आधारित मार्गदर्शन शामिल है।
Q 9.पैंग लबसोल( Pang Lhabsol ) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
- यह सिक्किम की सांस्कृतिक विरासत का त्योहार है।
- यह राज्य के संरक्षक देवता के रूप में माउंट खांगचेंडजोगा के अभिषेक को मनाने के लिए है ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
- केवल 1
- केवल 2
- दोनों 1 और 2
- न तो 1 और न ही 2
ANSWER: 3
- हाल ही में सिक्किम ने सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक महत्व का पैंग लबसोल( Pang Lhabsol ) मनाया।
- यह सिक्किम के संरक्षक देवता के रूप में माउंट खांगचेंडजोनगा के अभिषेक की स्मृति में है ।
- ऐसा माना जाता है कि पहाड़ देवता ने बौद्ध धर्म को इस पूर्व राज्य में पेश करने में सक्रिय भूमिका निभाई थी।
- यह त्यौहार 15वीं सदी में काबी में लेपको और भूटियास के बीच शपथ लेने वाले रक्त भाईचारे के स्मरणोत्सव का भी प्रतीक है ।
Q 10.स्टार्ट-अप विलेज एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम (SVEP) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
- यह दीनदयाल अंत्योदय योजना -राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई-एनआरएलएम) का एक उप घटक है।
- इसका उद्देश्य ग्रामीण उद्यमों को शुरू करने और समर्थन करने में मदद करके आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने और गांवों में गरीबी और बेरोजगारी को कम करने के प्रयासों को लागू करना है।
- इसे कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय द्वारा लागू किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
- केवल 2
- केवल 1 और 2
- केवल 2 और 3
- उपर्युक्त तीनों कथन सत्य हैं
ANSWER: 2
- केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा वर्ष 2016 में एक उप-योजना के रूप में लागू किया गया था। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) ।
- एसवीईपी का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमियों को स्थानीय उद्यमों को स्थापित करने में सहायता करना है।
- इसका उद्देश्य ग्रामीणों को गरीबी से बाहर निकालना, उद्यम स्थापना में मदद करना और उद्यमों के स्थिर होने तक उनको सहायता उपलब्ध कराना है। अतः कथन 2 सही है।
- एसवीईपी , उद्यमों को प्रोत्साहन देने के लिये वित्तीय सहायता एवं व्यवसाय प्रबंधन में प्रशिक्षण तथा स्थानीय सामुदायिक कैडर बनाते समय स्व-रोज़गार अवसरों को उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित करता है।
- एसवीईपी , ग्रामीण स्टार्ट-अप्स की तीन प्रमुख समस्याओं (वित्त, इन्क्युबेशन एवं कौशल पारिस्थितिक तंत्र) का निवारण करता है।
- एसवीईपी का समग्र उद्देश्य ग्रामीण उद्यमों को शुरू करने और सहायता करने के लिए आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने और गांवों में गरीबी और बेरोजगारी को कम करने के सरकार के प्रयासों को लागू करना है।
- प्रोग्रामेटिक हस्तक्षेप सभी तीन लापता पारिस्थितिक तंत्रों को संबोधित करेगा – ज्ञान, सलाहकार और वित्त पारिस्थितिकी तंत्र।
- एसवीईपी परियोजना के कार्यान्वयन के लिए एनआरएलएम स्वयं सहायता समूह और संघ एक महत्वपूर्ण पूर्व आवश्यकता है।