Daily Current Affairs in Hindi with MCQs-4 September 2021

Q 1.क्वाड देशों की नौसेनाओं का मालाबार नौसैनिक अभ्यास गुआम द्वीप के तट पर आयोजित किया गया था। गुआम द्वीप कहां स्थित है?

  1. हिंद महासागर
  2. जापान का सागर
  3. पश्चिमी प्रशांत महासागर
  4. तस्मान सागर

 

Q 2.वन्नियार निम्नलिखित में से किस राज्य में सबसे समेकित पिछड़े समुदायों में से एक है?

  1. तमिलनाडु
  2. गुजरात
  3. उड़ीसा
  4. बिहार

 

Q 3.औषधीय पौधों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. आयुष मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड (नेशनल मेडीसिनल प्लांट्स बोर्ड-एनएमपीबी) ने आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में देशभर में जड़ी-बूटियों की खेती को प्रोत्साहन देने के लिये एक राष्ट्रीय अभियान की शुरूआत की है।
  2. इस अभियान के तहत देश भर में अगले एक साल में 75,000 हेक्टेयर भूमि पर औषधीय पौधों की खेती की जाएगी।

उपर्युक्त दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 4.‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह प्रमाणन रेलवे स्टेशनों को FSSAI द्वारा प्रदान किया जाता है।
  2. रेलवे स्टेशन को 1 से 5 तक की रेटिंग वाली एफएसएसएआई पैनल वाली तृतीय-पक्ष ऑडिट एजेंसी के निष्कर्ष पर प्रमाण पत्र से सम्मानित किया किया जाता है।

उपर्युक्त दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 5.हाल ही में खबरों में रही श्री अशोक कुमार टंडन समिति का संबंध किससे है?

  1. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की पत्रकार कल्याण योजना के मौजूदा दिशा-निर्देशों की समीक्षा करने से ।
  2. रिजर्व के उचित स्तर को तय करने के लिए जो आरबीआई को रखना चाहिए।
  3. गरीबी के मापन के लिए कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिए।
  4. इनमे से कोई भी नहीं

 

Q 6.जैव-मिथेनेशन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा कार्बनिक पदार्थों को अवायवीय परिस्थितियों में बायोगैस में सूक्ष्मजैविक रूप से परिवर्तित किया जाता है।
  2. यह जीवाश्म ईंधन के उपयोग को कम करने और इस प्रकार CO2 उत्सर्जन को कम करने में मदद करेगा।

उपर्युक्त दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 7.लचीलापन और स्थिरता (सीएपी-आरईएस) कार्यक्रम के लिए जलवायु अनुकूली योजना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. मिशन लचीलापन और स्थिरता के निर्दिष्ट विषयों में ज्ञान अंतर को दूर करने के लिए पांच व्यापक विषयगत क्षेत्रों पर केंद्रित है।
  2. मिशन को जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय ज्ञान मिशन के तहत विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा समर्थित किया गया था।
  3. मिशन को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा जो गृह मंत्रालय के तहत काम करता है।

उपर्युक्त दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1 और 2
  2. केवल 1 और 3
  3. केवल 2 और 3
  4. उपर्युक्त सभी

 

Q 8.महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः

  1. इसे 1992 में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से अलग किया गया था, जिसका मुख्यालय संबलपुर में है।
    एमसीएल वर्ष 1999 में पर्यावरण के अनुकूल भूतल खनन प्रौद्योगिकी पेश करने वाली पहली कोयला कंपनी थी।

उपर्युक्त दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 9.फाइटोरेमेडिएशन के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह सौर ऊर्जा द्वारा संचालित एक स्वपोषी प्रणाली है।
  2. यह पानी, मिट्टी और हवा में कचरे के उपचार और नियंत्रण के लिए हरे पौधों का उपयोग करने की प्रक्रिया है।

उपर्युक्त दिए गए कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 10.बैरा सिउल पावर स्टेशन निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

  1. उत्तराखंड
  2. आंध्र प्रदेश
  3. हिमाचल प्रदेश
  4. अरुणाचल प्रदेश

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.