Q 1.भारत में ‘हेट स्पीच’ के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये-
- भारतीय दंड संहिता की धारा-153 A जाति, नृजातीयता, धर्म, लिंग या जन्मस्थान को लेकर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने से संबंधित है।
- भारतीय दंड संहिता की धारा-295 A धार्मिक आधार पर हेट स्पीच को अपराध घोषित करती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
- केवल 1
- केवल 2
- दोनों 1 और 2
- न तो 1 और न ही 2
ANSWER: 3
- भारतीय दंड संहिता की धारा-153 A जाति, नृजातीयता, धर्म, लिंग या जन्म स्थान को लेकर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने को अपराध घोषित करती है। अतः कथन 1 सही है।
- भारतीय दंड संहिता की धारा-295 A धार्मिक आधार पर हेट स्पीच को अपराध घोषित करती है। अतः कथन 1 सही है।
Q 2.‘विश्व समुद्री दिवस’ के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
- इस दिवस का आयोजन पहली बार वर्ष 2000 में किया गया था।
- इस दिवस का आयोजन प्रत्येक वर्ष सितंबर माह के अंतिम गुरुवार (Thursday) को किया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
- केवल 1
- केवल 2
- दोनों 1 और 2
- न तो एक और न ही 2
ANSWER: 2
- विश्व की अर्थव्यवस्था में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री उद्योगों खासतौर पर शिंपिंग उद्योग के योगदान को चिह्नित करने के लिये वैश्विक स्तर पर 24 सितंबर, 2020 को विश्व समुद्री दिवस (World Maritime Day) का आयोजन किया गया।
- पहली बार विश्व समुद्री दिवस 17 मार्च, 1978 को आयोजित किया गया था। अतः कथन 1 सही नहीं है।
- यद्यपि इस दिवस के आयोजन की तारीख प्रत्येक देश की सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है, किंतु आमतौर पर यह दिवस सितंबर माह के अंतिम गुरुवार (Thursday) को मनाया जाता है। अतः कथन 2 सही है।
- विश्व समुद्री दिवस का मुख्य उद्देश्य समुद्री सुरक्षा, शिपिंग सुरक्षा और समुद्री पर्यावरण के महत्त्व के संबंध में जागरूकता पैदा करना है।
- उल्लेखनीय है कि विश्व एक सुरक्षित और कुशल अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग उद्योग पर निर्भर करता है, जो कि स्थायी रूप से भविष्य में हरित आर्थिक विकास के किसी भी कार्यक्रम का एक अनिवार्य घटक है।
- आँकड़ों की माने तो अंतर्राष्ट्रीय शिपिंग उद्योग, विश्व भर में आम लोगों और समुदायों के लिये वैश्विक व्यापार का 80 प्रतिशत से अधिक परिवहन करता है।
Q 3.उपकर (Cess) और कर (Tax) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
- प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों पर उपकर लगाया जाता है।
- किसी विशेष उद्देश्य के लिए एकत्रित उपकर को अन्य प्रयोजनों के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता है
- जहाँ सभी करों को भारत की समेकित निधि (CFI) में जमा किया जाता है, वहीं उपकरों को भारत के सार्वजनिक खाते में जमा किया जाता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
- केवल 1 और 2
- केवल 1 और 3
- केवल 2 और 3
- उपर्युक्त तीनों कथन सत्य हैं
ANSWER: 1
- उपकर (Cess) सरकार द्वारा किसी विशेष सेवा या क्षेत्र के विकास या कल्याण के लिए लगाया या वसूला जाने वाला कर का एक रूप है।
- इसे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों पर लगाया जाता है।
- किसी विशेष उद्देश्य के लिए एकत्रित उपकर को अन्य प्रयोजनों के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता है।
- यह सरकार के लिए राजस्व का एक स्थायी स्रोत नहीं है, और जब निर्धारित उद्देश्य पूरा हो जाता है तो इसे समाप्त कर दिया जाता है।उदाहरण: शिक्षा उपकर, स्वच्छ भारत उपकर, कृषि कल्याण उपकर आदि।
- हालांकि सभी करों को भारत की समेकित निधि (CFI) में जमा किया जाता है, लेकिन उपकरों को शुरुआत में CFI में जमा किया जा सकता है लेकिन इसका उपयोग उस उद्देश्य के लिए किया जाना चाहिए जिसके लिए इन्हें एकत्र किया गया था।
- यदि किसी विशेष वर्ष में एकत्रित उपकर अनुपयोगी रह जाता है, तो इसे अन्य प्रयोजनों के लिए आवंटित नहीं किया जा सकता है। इस राशि को अगले वर्ष के लिए स्थानान्तरित कर दिया जाता है और केवल निर्धारित उद्देश्य के लिए ही इसका उपयोग किया जा सकता है।
Q 4.सरकार द्वारा ‘घाटे की वित्त व्यवस्था (deficit financing)’ के कारण अर्थव्यवस्था में कौन-सी घटनाएँ घटित हो सकती हैं?
- रोजगार दर में वृद्धि
- मुद्रास्फीति
- धन-आपूर्ति में वृद्धि
- निजी निवेश में वृद्धि
उपर्युक्त में से कौन-सा/से सही है/हैं? सही कूट का चयन कीजिए:
- केवल 1 और 2
- केवल 1 ,3 और 4
- केवल 2 और 4
- उपर्युक्त सभी सत्य हैं
ANSWER: 4
- ‘घाटे की वित्त व्यवस्था (deficit financing)’ शब्द का उपयोग बजट घाटे के माध्यम से सकल राष्ट्रीय व्यय को दर्शाने के लिए किया जाता है, कि घाटा राजस्व या पूंजी खाते पर भारित है या नहीं।
- भारत में घाटे की वित्त व्यवस्था को तब माना जाता है जब केंद्र सरकार का मौजूदा बजट घाटा की पूर्ति सरकार के नकद शेष और भारतीय रिजर्व बैंक से पैसे उधार लेकर की जाती है।
- इस प्रकार, दोनों मामलों में, ‘नया धन’ प्रचलन में आता है।
- यह कहा जाता है कि घाटे का वित्तपोषण स्वाभाविक रूप से मुद्रास्फीति होता है।
- चूंकि घाटे की वित्त व्यवस्था कुल व्यय को बढ़ाता है और इसलिए, कुल मांग में वृद्धि करता है, जिससे मुद्रास्फीति में वृद्धि होने की संभावना होती है।
- मुद्रास्फीति के दौरान, निजी निवेशक अतिरिक्त लाभ कमाने की संभावना के साथ अधिक से अधिक निवेश करते हैं।
- घाटे की वित्त व्यवस्था से सरकारी व्यय में वृद्धि होती है जो राष्ट्रीय आय, बचत, रोजगार आदि पर अनुकूल गुणक प्रभाव उत्पन्न करता है।
Q 5.हाल ही में खबरों में देखा गया शिनकुन ला ,किसकी सीमा के बीच एक पहाड़ी दर्रा है?
- सिक्किम और पश्चिम बंगाल
- असम और अरुणाचल प्रदेश
- लद्दाख और हिमाचल प्रदेश
- उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश
ANSWER: 3
- सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) ने लद्दाख के यूटी और हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में अपनी पहुंच सड़कों के साथ-साथ दुनिया की सबसे लंबी उच्च ऊंचाई वाली शिनकुन ला सुरंग (13.5 किमी लंबी) पर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के काम को गति दी है ।
- शिनकुन ला लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के बीच की सीमा पर स्थित है। जिसे सामरिक कारणों से वैकल्पिक सड़क के रूप में विकसित किया जा रहा है।
- इस सुरंग के पूरा होने पर मनाली कारगिल राजमार्ग पूरे साल खुला रहेगा।
- शिनकुन ला स्थित सुरंग हिमाचल प्रदेश की ओर से एनएच-3 को दारचा-पदम-निमू सड़क से लेह से जोड़ेगी।
- यह चीन और पाकिस्तान की सीमा से गुजरती है।
Q 6.केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
- यह एक वैधानिक संगठन है, जिसका गठन जल (प्रदूषण और रोकथाम नियंत्रण) अधिनियम, 1974 के तहत किया गया है।
- सीपीसीबी का प्रमुख कार्य जल प्रदूषण की रोकथाम, नियंत्रण और उन्मूलन द्वारा राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों में धाराओं और कुओं की स्वच्छता को बढ़ावा देना है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
- केवल 1
- केवल 2
- दोनों 1 और 2
- न तो 1 और न ही 2
ANSWER: 3
- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने 23 सितंबर को 46वां फांउडेशन डे मनाया।
- अपने स्थापना दिवस के मौके पर सीपीसीबी ने अगले दशक के लिए या 2030 तक अपनी योजनाओं की घोषणा की है ।
- यह एक वैधानिक संगठन है, जिसका गठन जल (प्रदूषण और रोकथाम नियंत्रण) अधिनियम, 1974 के तहत किया गया है ।
- इसके अलावा, सीपीसीबी को वायु (रोकथाम और प्रदूषण नियंत्रण) अधिनियम, 1981 के तहत शक्तियों और कार्यों के साथ सौंपा गया था ।
- इसका एक प्रमुख कार्य जल प्रदूषण की रोकथाम, नियंत्रण और कमी द्वारा राज्यों के विभिन्न क्षेत्रों में धाराओं और कुओं की स्वच्छता को बढ़ावा देना है ।
- एक अन्य प्रमुख कार्य वायु की गुणवत्ता में सुधार करना और देश में वायु प्रदूषण को रोकना, नियंत्रित करना या कम करना है ।
- यह पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम 1986 के प्रावधानों के तहत पर्यावरण और वन मंत्रालय को तकनीकी सेवाएं प्रदान करता है
Q 7.खबरों में चर्चित बोगेनविले द्वीप (Bougainville Island) कहॉं स्थित है?
- न्यूजीलैंड
- इंडोनेशिया
- फिलीपींस
- पापुआ न्यू गिनी
ANSWER: 4
- हाल ही में पूर्व विद्रोही नेता को बोगेनविले राष्ट्रपति चुना गया था ।
- बोगेनविले द्वीप, सोलोमन सागर, पश्चिमी प्रशांत में पापुआ न्यू गिनी का एक पूर्वी द्वीप है।
- यह पापुआ न्यू गिनी का स्वायत्त क्षेत्र है।
- दो सबसे बड़े द्वीप बोगेनविले द्वीप और बुका द्वीप हैं।
Q 8.कारण बताओ नोटिस के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
- यह एक सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया जाता है, किसी व्यक्ति या लोगों के समूह को यह बताने के लिए कहता है कि उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए ?
- कानूनी संदर्भ में, अदालत जांच अधिकारी या वकील को कारण बताओ नोटिस जारी कर सकती है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
- केवल 1
- केवल 2
- दोनों 1 और 2
- न तो 1 और न ही 2
ANSWER: 3
- केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केबल टीवी नेटवर्क एक्ट के तहत सुदर्शन टीवी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।
- कारण बताओ नोटिस का अर्थ है न्यायालय, सक्षम प्राधिकारियों या किसी संगठन द्वारा जारी आदेश का अर्थ है जिसमें किसी व्यक्ति या लोगों के समूह से यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि कुछ घटनाओं, कदाचार, खराब प्रदर्शन और अधर्म में शामिल लोगों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए ।
- कानूनी संदर्भ में, अदालत जांच प्राधिकरण या वकील को कारण बताओ नोटिस जारी कर सकती है, यदि शिकायत दर्ज करते समय उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था ।
Q 9.भारत के सकल घरेलू उत्पाद में स्पष्ट रूप से निम्नलिखत में से किस आर्थिक मूल्य को शामिल नहीं किया जाता है।
- एक वित्तीय वर्ष के दौरान किए गए सकल पूंजी निवेश
- अनिवासी भारतीयों द्वारा प्रदान किया जाने वाला वस्तुओं और सेवाओं का मूल्य
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
- केवल 1
- केवल 2
- दोनों 1 और 2
- न तो 1, न ही 2
ANSWER: 2
- सकल घरेलू उत्पाद एक वर्ष के भीतर किसी देश के भीतर उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं का अंतिम मूल्य होता है।
- विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिक भारत की जीडीपी में योगदान नहीं करते हैं। हालांकि वे भारत के GNP में योगदान करते हैं।
- लेकिन, एक वित्त वर्ष के दौरान किए गए सकल पूंजी निवेश को जीडीपी में शामिल किया जाता है क्योंकि इससे बुनियादी ढांचे का निर्माण होता है जिसका आर्थिक मूल्य होता है, उदा. पुल, या सुरंग या भट्ठी।
Q 10.एक-सींग वाले गैंडे के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
- यह पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा गंभीर रूप से लुप्तप्राय( critically endangered) प्रजातियों के लिए रिकवरी कार्यक्रम के लिए पहचानी गई 21 प्रजातियों में से एक है।
- ग्रेटर वन-सींग वाले गैंडों की पूरी आबादी का 75% अब भारत में तीन राज्यों अर्थात असम, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में होता है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
- केवल 1
- केवल 2
- दोनों 1 और 2
- न तो 1 और न ही 2
ANSWER: 3
- गैंडों की प्रजातियों और उसके आवासों के संरक्षण के महत्व पर जोर देने के लिए हर साल 22 सितंबर को विश्व गैंडा दिवस मनाया जाता है।
- देश में इस समय मौजूदा गैंडों की आबादी की रक्षा के लिए और भारतीय गैंडा विजन (आईआरवी) 2020 कार्यक्रम के माध्यम से प्रजातियों के वितरण को बढ़ाने के प्रयास चल रहे हैं।
- हाल ही में जंगली से जंगली स्थानों के माध्यम से विश्व धरोहर स्थल मानस राष्ट्रीय उद्यान में गैंडों की आबादी को फिर से स्टॉक करने में सफलता हासिल की गई ।
- एक सींग वाला गैंडा भी यह पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा गंभीर रूप से लुप्तप्राय प्रजातियों के लिए वसूली कार्यक्रम के लिए पहचानकी गई 21 प्रजातियों में से एक है ।
- यह पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने उन क्षेत्रों में गैंडों की आबादी को फिर से आबाद करने के लक्ष्य के साथ भारतीय वन-सींग वाले गैंडों के लिए राष्ट्रीय संरक्षण रणनीति भी शुरू की है, जो मौजूदा संरक्षण प्रयासों को बढ़ाकर और वैज्ञानिक और प्रशासनिक उपायों के माध्यम से उन्हें मजबूत करके पहले गैंडों को पकड़ते थे ।
- यह पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और असम, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के राज्य वन विभाग और अन्य संगठनों के समर्थन से राज्य वन विभाग नई दिल्ली घोषणा पत्र के अनुसार उचित कदम उठा रहे हैं, जिस पर 26-28 फरवरी, 2019 को मोईफ एंड सीसी, नई दिल्ली में आयोजित दूसरी एशियाई राइनो रेंज राज्य संरक्षण बैठक के बाद हस्ताक्षर किए गए थे जिसमें भारत के अलावा भूटान, इंडोनेशिया, मलेशिया और नेपाल के प्रतिनिधि शामिल हुए थे ।