Daily Current Affairs in Hindi with MCQs- 19 November 2020

Q 1.विश्व शौचालय दिवस के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. 18 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जा रहा है ।
  2. इस वर्ष की थीम “सतत स्वच्छता और जलवायु परिवर्तन” के महत्व पर प्रकाश करती है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 2.कभी-कभी समाचारों में चर्चित ‘जूस जैकिंग (Juice Jacking)’क्या  है ?

  1. पैसे निकालने हेतु डेबिट / क्रेडिट कार्ड क्लोन करने के लिए एटीएम कार्ड स्किमिंग तकनीक
  2. दो उपयोगकर्ताओं के बीच संचार को परिवर्तित करने वाला साइबर-हमला
  3. मोबाइल चार्ज करने की प्रक्रिया के दौरान होने वाला साइबर हमला
  4. एक छद्म ईमेल के माध्यम से साइबर हमला

 

Q 3.डीम्ड वनों के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. वन वनों की अवधारणा को 1980 के वन संरक्षण अधिनियम में स्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया है।
  2. टी एन गोडावर्मन थिरुमलपाद (1996) के मामले में उच्चतम न्यायालय ने अधिनियम के तहत वनों की एक विस्तृत परिभाषा को स्वीकार किया।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 4.भारत के जीआईएस वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) डिजिटल मैप के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. भारत का GIS ODOP डिजिटल मानचित्र सभी राज्यों के ODOP उत्पादों का विवरण प्रदान करता है और हितधारकों को सुविधा प्रदान करता है।
  2. डिजिटल मैप में आदिवासी, एससी, एसटी, और आकांक्षात्मक जिलों के लिए संकेतक भी हैं।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 5.प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना (प्रधानमंत्री-एफएमई योजना) के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।
  2. इसका उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के असंगठित क्षेत्र में मौजूदा व्यक्तिगत सूक्ष्म उद्यमों की प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाना है ।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 6.माइक्रोवेव हथियार प्रणाली के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन है गलत है ?

  1. वे विद्युत चुम्बकीय हथियार हैं जो एक माइक्रो वेव ओवन की तरह ही प्रभाव डालते हैं
  2. हथियार त्वचा के नीचे पानी के अणुओं को दर्दनाक तापमान पर गर्म करके काम करता है, जिससे क्षेत्र के लोग बाहर निकल जाते हैं
  3. चीन पहला ऐसा देश है जो माइक्रोवेव-शैली के हथियार को विकसित करता है जिसे एक्टिव डेनियल सिस्टम कहा जाता है
  4. इनमे से कोई भी नहीं

 

Q 7.गिल्लन बर्रे सिंड्रोम (Guillain Barre Syndrome) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. यह एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल विकार है जिसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से अपने परिधीय तंत्रिका तंत्र के हिस्से पर हमला करती है।
  2. हाल के दिनों में, इबोला वायरस से संक्रमित लोग गुइलेन बैरे सिंड्रोम से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 8.महाजन आयोग की रिपोर्ट , जिसे अक्सर हाल ही में समाचार में देखा गया है, निम्नलिखित में से किसके साथ जुड़ा हुआ है?

  1. नागरिकों का राष्ट्रीय रजिस्टर
  2. गहरे समुद्र में घोस्ट नेट का विनियमन
  3. महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच सीमा विवाद
  4. प्रादेशिक जल के बेसलाइन क्षेत्र में गतिविधियों का विनियमन

 

Q 9.” ग्लोबल एचआईवी रोकथाम गठबंधन (GPC)” के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :

  1. सदस्यता में 25 उच्चतम एचआईवी बोझ वाले देश, यूएनएड्स कोस्पोन्सर्स, दाता और नागरिक समाज तथा निजी क्षेत्र के संगठन शामिल हैं।
  2. जीपीसी के सदस्य देशों ने 2010 की तुलना में नये वयस्कों में एचआईवी संक्रमण को 2020 के अंत तक 75 प्रतिशत तक कम करने पर सहमति व्यक्त की थी।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 10.निम्नलिखित में से कौन गोवा की पहली महिला राज्यपाल थी?

  1. मृदुला सिन्हा
  2. शारदा मुखर्जी
  3. ज्योति वेंकटचलम
  4. कुमुदबेन जोशी

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.