Daily Current Affairs in Hindi with MCQs- 15 December 2020

Q 1.’विजन 2035 : भारत में जन स्‍वास्‍थ्‍य निगरानी’ के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी किया गया है।
  2. यह त्रिस्‍तरीय जन स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था को आयुष्‍मान भारत की परिकल्‍पना में शामिल करते हुए जन स्‍वास्‍थ्‍य निगरानी के लिए भारत के विजन 2035 को पेश करता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है / हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 2.इंडिया वाटर इम्पैक्ट समिट 2020 के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. इंडिया वाटर इम्पैक्ट 2020 जल संरक्षण, जल सुरक्षा और नदी के कायाकल्प से संबंधित मुद्दों पर चर्चा और बहस करने के लिए दुनिया भर के विशेषज्ञों और शिक्षाविदों की मेजबानी करने वाला पांच दिवसीय लंबा शिखर सम्मेलन है।
  2. कार्यक्रम नीति आयोग द्वारा आयोजित किया जाता है ।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है / हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 4.हिमालयन सीरो (Himalayan serow)के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. वे पूर्वी, मध्य और पश्चिमी हिमालय में पाए जाते हैं, लेकिन ट्रांस हिमालयन क्षेत्र में नहीं पाए जाते।
  2. हिमालयन सीरो (Himalayan serow) मांसाहारी होते हैं।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है / हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 5.स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट 2020: तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण (TVET) के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

  1. यह विश्व बैंक द्वारा लॉन्च किया गया था।
  2. भारत ने 2022 तक 110 मिलियन लोगों के कुशल कार्यबल बनाने के अपने लक्ष्य की दिशा में काफी प्रगति की है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है / हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 6.सैन इसिड्रो आंदोलन , कभी-कभी हाल ही में खबरों में देखा जाता है, निम्नलिखित में से किसकी मांग है?

  1. क्यूबा से बाहर निकलें
  2. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
  3. विधायिका में महिलाओं का समान प्रतिनिधित्व
  4. इनमे से कोई भी नहीं

 

Q 7.विश्व का सबसे बड़ा हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा पार्क किसमें स्थापित किया जा रहा है?

  1. गुजरात
  2. तमिलनाडु
  3. पश्चिम बंगाल
  4. छत्तीसगढ

 

Q 8.भारत के लिए शिक्षा रिपोर्ट के यूनेस्को राज्य के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. यह रिपोर्ट नई शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) के कार्यान्वयन की अत्यधिक निंदा करती है।
  2. इसका लक्ष्य स्किल इंडिया मिशन के तहत कौशल विकास का समर्थन करना है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है / हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 9.चंद्रा एक्स-रे वेधशाला के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. यह किसी भी पिछले एक्स-रे दूरबीन की तुलना में एक्स-रे स्रोतों के लिए 100 गुना जादा हल्का  है।
  2. यह ब्रह्मांड के बहुत गर्म क्षेत्रों से एक्स-रे उत्सर्जन का पता लगा सकता है जैसे विस्फोट तारे, और ब्लैक होल के आसपास मामला।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है / हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 10.महाराष्ट्र शक्ति आपराधिक कानून (महाराष्ट्र संशोधन) अधिनियम, 2020 के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. इसका उद्देश्य राज्य में अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा और भारी जुर्माना देकर भूमि कब्जाने की गतिविधियों पर अंकुश लगाना है।
  2. विधेयक का उद्देश्य विशेष रूप से भूमि हथियाने के मामले से निपटने के लिए एक विशेष न्यायाधिकरण का गठन करना है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है / हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.