Daily Current Affairs in Hindi with MCQs- 12 December 2020

Q 1.निम्नलिखित में से किसे ‘ भारतियार ‘ और ‘ महाकवि भारती ‘ के नाम से जाना जाता है ?

  1. सुब्रमण्यम भारती
  2. गोपालकृष्ण अदिगा
  3. ONV कुरुप
  4. अक्कितम अच्युतन नंबूथिरी

 

Q 2.इंडियन पोर्ट्स बिल 2020 के मसौदे के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह विधेयक भारतीय पत्तन कानून, 1908 को निरस्‍त कर उसका स्‍थान लेगा।
  2. यह समुद्री बंदरगाह नियामक प्राधिकरण की स्थापना करना चाहता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है / हैं

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 3.ई-कोर्ट परियोजना के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. ई-अदालत परियोजना का लक्ष्‍य वादी, वकीलों और न्‍याय तंत्र को देश भर की जिला एवं अधीनस्‍थ अदालतों में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) के जरिए न्‍याय तक उचित पहुंच बनाने के लिए सेवाएं मुहैया कराना था।
  2. यह पूरे भारत में 2992 कोर्ट कॉम्प्लेक्स को हाई-स्पीड वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) से कनेक्टिविटी के विभिन्न माध्यमों से जोड़ेगा।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है / हैं

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 4.रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम (RTGS) के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह 14 दिसंबर से चौबीसों घंटे लेनदेन के लिए उपलब्ध नहीं होगा ।
  2. RTGS ISO 20022 प्रारूप का उपयोग करता है जो वित्तीय लेनदेन के लिए बेस्ट-इन-क्लास मैसेजिंग मानक है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है / हैं

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 5.जिला विकास परिषद के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. यह जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की निर्वाचित स्थानीय सरकार का एक रूप है।
  2. कैबिनेट मंत्री या केंद्र शासित प्रदेश में राज्य मंत्री जिला विकास परिषदों के पदेन अध्यक्ष होंगे।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है / हैं

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4.  न तो 1 और न ही 2

 

Q 6.कोइलवर ब्रिज का उद्घाटन हाल ही में निम्नलिखित में से किस नदी के पार किया गया?

  1. सोन
  2. कोसी
  3. चंबल
  4. घाघरा

 

Q 7.ग्लोबल हेल्थ एस्टीमेट के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. रिपोर्ट के अनुसार, मलेरिया शीर्ष बीमारी है जिसने 2000-2019 के बीच अधिक मौतें की हैं।
  2. रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र में मधुमेह से होने वाली मौतों में दोगुनी से अधिक वृद्धि हुई है, यह सभी डब्ल्यूएचओ क्षेत्रों की सबसे बड़ी प्रतिशत वृद्धि है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है / हैं

  1. केवल 1
  2. केवल 1
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 8.निम्नलिखित में से कौन सी एजेंसी सतत पर्वत विकास शिखर सम्मेलन (SMDS) का आयोजन करती है ?

  1. भारतीय पर्वतीय पहल (IMI)
  2. पहाड़ और पहाड़ी पर्यावरण के अंतर-अनुशासनात्मक अध्ययन केंद्र (CISMHE)
  3.  वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी
  4. भारतीय वन्यजीव संस्थान

 

Q 9.निम्नलिखित में से कौन सा कथन mRNA टीके के संबंध में सही है / हैं

  1. प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया के लिए mRNA के टीके वायरस के सिंथेटिक आरएनए के माध्यम से शरीर में प्रोटीन बनाने के लिए आणविक निर्देशों को ले जाते हैं।
  2. भारत के पहले स्वदेशी mRNA वैक्सीन HGCO19 को भारतीय औषधि नियामकों द्वारा मानव नैदानिक ​​परीक्षणों के लिए अनुमोदित किया गया था।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है / हैं

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 10.TURF 2020 के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. यह युवाओं के बीच स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित एक वार्षिक सम्मेलन है।
  2. यह देश में खेल / फिटनेस के लाभदायक प्रचार और विकास पर विचार-विमर्श करेगा।

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है / हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.