Daily Current Affairs in Hindi with MCQs- 16 December 2020

Q 1.स्वच्छता रेटिंग ऑडिट एजेंसियों के लिए मान्यता योजना के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह एफएसएसएआई (FSSAI) और क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की एक पहल है ।
  2. स्वच्छता रेटिंग स्माइली (1 से 5 तक) के रूप में होगी और प्रमाण पत्र उपभोक्ता के सामने वाले क्षेत्र में प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाना चाहिए।

ऊपर दिए गए कथनों में कौन – सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 2.हाल ही में समाचारों में चर्चित ‘ज़ॉम्बी फायर (Zombie Fire)’ के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

  1. ज़ॉम्बी फायर एक अग्नि है जो भूमिगत रूप से जलती रहती है और फिर कुछ समय के बाद सतह पर फ़ैल जाती है।
  2. यह पीट भूमि जैसे जैविक मृदा में गहराई में जलती रहती है।
  3. आर्कटिक क्षेत्र में अनेक ज़ॉम्बी फायर के साक्ष्य मौजूद हैं।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?

  1. केवल 1 और 2
  2. केवल 1 और 3
  3. केवल 2 और 3
  4. उपर्युक्त सभी

 

Q 3.राष्ट्रीय आयुष मिशन (एनएएम) के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. यह एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है।
  2. राष्ट्रीय आयुष मिशन (एनएएम) योजना के तहत, आयुष मंत्रालय ने उत्तराखंड में 200 आयुष स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र (एचडब्ल्यूसी) को मंजूरी दी है।

ऊपर दिए गए कथनों में कौन सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 4.निम्नलिखित में से -कौन सा अफ्रीका में एक लैंडलॉक देश है?

  1. नामिबिया
  2. अंगोला
  3. तंजानिया
  4. इस्वातिनी

 

Q 5.ग्रीन बिल्डिंग के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. वर्ल्ड ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के अनुसार दुनिया में ऊर्जा से संबंधित कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन के लिए ज़िम्मेदार इमारतों और निर्माण का 39 प्रतिशत हिस्सा है।
  2. गृह परिषद (GRIHA Council) ने बिल्डिंग फिटनेस इंडिकेटर (बीएफआई) उपकरण विकसित किया है- जो कि स्वयं-मूल्यांकन-उपयोग का एक मुफ्त उपकरण है और यह संगठनों को कोविड-19 के संपर्क को रोकने के लिए कार्यस्थलों की तैयारियों को मापने की सुविधा देता है।

उपर्युक्त कथनों में कौन- सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 6.मेघदूत पुरस्कार के संदर्भ में , निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:

  1. डाक सेवा में उत्कृष्टता के लिए हर साल मेघदूत पुरस्कार दिया जाता है।
  2. डाक विभाग ने 2019-20 में डाक कर्मचारियों को उनकी उपलब्धियों के लिए मेघदूत पुरस्कार से सम्मानित किया ।

उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 7.”विजय दिवस ” निम्न में से किस युद्ध में भारत की जीत को चिह्नित करने के लिए मनाया जाता है?

  1. बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971
  2. पुर्तगाली भारत का अनुबंध 1961
  3. कारगिल युद्ध 1999
  4. भारत-पाक युद्ध 1965

 

Q 8.विज्ञानं 2020 के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. यह भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF), 2020 की प्रमुख घटनाओं में से एक है।
  2. घटना विज्ञान संचार की चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेगी और वैज्ञानिक साहित्य का गंभीर मूल्यांकन करेगी।

उपर्युक्त कथनों में कौन- सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Q 9.खाद्य स्वच्छता रेटिंग योजना के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

  1. यह एक स्वैच्छिक प्रमाणन प्रणाली है जो खाद्य पदार्थों की आपूर्ति करने वाले उपभोक्ताओं के लिए सीधे या बंद आधार पर आपूर्ति करती है।
  2. इसे क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (QCI) द्वारा लॉन्च किया गया था।
  3. मान्यता प्राप्त स्वच्छता रेटिंग ऑडिट एजेंसियां ​​एफएसएसएआई द्वारा निर्धारित खाद्य स्वच्छता और सुरक्षा प्रक्रियाओं के
  4. अनुपालन की पुष्टि करने और स्वच्छता रेटिंग प्राप्त करने के लिए जिम्मेदार होंगी।

उपर्युक्त कथनों में कौन- सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1 और 2
  2. केवल 1 और 3
  3. केवल 2 और 3
  4. उपर्युक्त सभी

 

Q 10.वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (FSDC) के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।

  1. केंद्रीय वित्त मंत्री वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (FSDC) के अध्यक्ष हैं।
  2. एफएसडीसी की एक उप-समिति भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर की अध्यक्षता में होगी।

उपर्युक्त कथनों में कौन- सा/से सही है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. दोनों 1 और 2
  4. न तो 1 और न ही 2

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.