डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 7-8 जुलाई 2024

Read in English

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

1. 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया जा रहा है? – मास्को

 

2. भारतीय मूल की सांसद लिसा नंदी को किस देश मे संस्कृति, मीडिया और खेल मामलों का विदेश मंत्री नियुक्त किया है? – ब्रिटेन

 

3. हाल ही में, मसूद पेजेशकियन को किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है? – ईरान

 

संक्षिप्त खबरें

‎चर्चित व्यक्ति

4. राष्ट्रपति पदक से सम्मानित कलाकार कुंबले श्रीधर राव का निधन हो गया, इनका सबंध किस कला से था? – यक्षगान

 

चर्चित स्थल

5. दुनिया की सबसे पुरानी गुफा पेंटिंग किस देश मे खोजी गई है? – इंडोनेशिया

 

संगठन एवं संस्थान

6. हाल ही में, किस संस्थान ने समुद्री सुरक्षा में सुधार के उद्देश्य से ‘जहाज की गति का अनुमान लगाने वाले एक उपकरण’ [शिप ट्राजेक्टरी प्रेडिक्शन टूल] को विकसित करने के लिए इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए? – आईआईटी बॉम्बे

 

महत्वपूर्ण/चर्चित दिवस और सप्ताह

7. 6 जुलाई को 102वें अंतर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस मनाया गया, 102वें अंतर्राष्ट्रीय सहकारी दिवस की थीम क्या है? – “कोऑपरेटिव्स बिल्डिंग ए बेटर फ्यूचर फॉर ऑल”

 

राज्य करेंट अफेयर्स

8. हाल ही में, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR : नैशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स) ने किस राज्य की अभ्रक खदानों को बाल श्रम मुक्त घोषित किया? – झारखंड

 

9. हाल ही में खबरों में रहा कृष्ण राज सागर (KRS) बांध किस राज्य में स्थित है? – कर्नाटक

 

विविध

10. 7 जुलाई को प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू हुई, रथ यात्रा उत्सव किसे समर्पित है? – जगन्नाथ, बलभद्र, सुभद्रा

 

11. दुनिया की पहली सीएनजी बाइक किस ऑटो कंपनी ने लॉन्च की है? – बजाज

 

Vision IAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti Prelim Mcq Questions

Drishti Editorial Analysis

Adda247 Current Affairs

Download PDF

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.