डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 4 सितम्बर 2024

Read in English

राष्ट्रीय घटनाएँ एवं कार्यक्रम

1. हाल ही में समाचारों में देखे गए eShram पोर्टल को किस मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया था? –  श्रम और रोजगार मंत्रालय

 

2. हाल ही में किस केन्द्रीय मंत्री ने नया नोटरी पोर्टल लॉन्च किया? – अर्जुन राम मेघवाल

 

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

3. हाल ही में समाचारों में देखा गया ‘अभ्यास वरुण’, भारत और किस देश के बीच द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास है? – फ्रांस

 

खेलकूद

4. नितिश कुमार ने 2024 पेरिस पैरालिंपिक्स में किस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता? –  बैडमिंटन

 

5. हाल ही में समाचारों में देखा गया डूरंड कप किस खेल से संबंधित है? – फुटबॉल

 

6. पेरिस पैरालंपिक 2024 में शरद कुमार और मरियप्पन थंगावेलु ने किस स्पर्धा में पदक जीता? – ऊंची कूद

 

संक्षिप्त खबरें

नियुक्तियां

7. बीसीसीआई ने हाल ही में किसे पुरुष क्रिकेट टीम का चयनकर्ता नियुक्त किया? – अजय रात्रा

 

8. उत्तर प्रदेश महिला आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया? – बबीता चौहान

 

चर्चित पुस्तकें

9. बुक ‘ Unforgettable Chapters: Memoirs of a Top Cop ‘ किसके द्वारा लिखी गई है ? – प्रकाश सिंह

 

विविध

10. केंद्र सरकार ने 23rd विधि आयोग का गठन किया गया, 23rd विधि आयोग का कार्यकाल कितना होगा? – 3 वर्ष

 

11. किस संगठन ने हाल ही में “गिद्ध / vulture गणना 2024” पहल शुरू की?-  वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर-इंडिया

 

12. हाल ही में किसके द्वारा कृषि निवेश पोर्टल और एग्रीकल्चर फण्ड (AgriSURE) को लांच किया गया ? – शिवराज सिंह चौहान

 

करेंट अफेयर्स वीडियो

Vision Current Affairs

Download Pdf

Adda 247 Current Affairs

 

Next IAS Daily Current Affairs

Download Pdf

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.