डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 31 मई 2024

Read in English

राष्ट्रीय घटनाएँ एवं कार्यक्रम

1. हाल ही में किस मंत्रालय ने राष्ट्रीय बाल भवन में ‘समर फिएस्टा 2024’ का उद्घाटन किया? – शिक्षा मंत्रालय

 

2. मास कम्युनिकेशन इंटर्नशिप प्रोग्राम हाल ही में किस मंत्रालय ने शुरू किया है? – जल शक्ति मंत्रालय

 

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

3. अंटार्कटिक संधि सलाहकार बैठक का आयोजन कहां किया गया? – कोच्चि

 

4. हाल ही में जिबूती में ‘जिबूती फ्रेंडली मॉस्किटो प्रोग्राम’ शुरू हुआ, यह प्रोग्राम किस बीमारी से सबंधित है? – मलेरिया

 

आर्थिकी

5. RBI की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2023 24 में आरबीआई की शुद्ध आय क्या है? – 2.11 लाख करोड़ रुपये

 

6. किस संगठन द्वारा एशिया-प्रशांत रोजगार और सामाजिक परिदृश्य 2024 रिपोर्ट जारी की गई है? – अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन

 

विज्ञान-प्रौद्योगिकी

7. हाल ही में, किस भारतीय अंतरिक्ष स्टार्टअप ने अग्निबाण के उप-कक्षीय रॉकेट को सफलतापूर्वक लॉन्च किया? – अग्निकुल ब्रह्माण्ड

 

8. रूद्रएम-II- हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल, जो हाल ही में खबरों में है, किस संगठन द्वारा विकसित की गई है? – डीआरडीओ

 

संक्षिप्त खबरें

चर्चित स्थल

9. हाल ही में, FICCI ने किस स्थान पर ‘कोल्ड चेन एंड लॉजिस्टिक्स समिट’ का आयोजन किया? – नई दिल्ली

 

पुरस्कार एवं सम्मान

10.किस भारतीय महारत्न कम्पनी को ‘सस्टेनेबिलिटी चैंपियन – ‘संपादकों की पसंद पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है? – ग्रामीण विद्युतीकरण निगम (आरईसी)

 

युद्धाभ्यास/सैन्य अभियान

11. बहु-राष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘रेड फ्लैग 24’ का आयोजन किस देश में किया जा रहा है? – यूएसए

 

महत्वपूर्ण/चर्चित दिवस और सप्ताह

12. हिंदी पत्रकारिता दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 30 मई

 

13. विश्व तंबाकू निषेध दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 31 मई

 

राज्य करेंट अफेयर्स

14. हाल ही में किस राज्य में शैवाल (शैवाल) की नई प्रजाति ओडोक्लेडियम सह्याद्रिकम की खोज की गई है? – केरल

 

विविध

15. हाल ही में खबरों में रहा ‘K-9 वज्र’ क्या है? – स्व-चालित तोपखाना प्रणाली

 

Vision IAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti Prelim Mcq Questions

Drishti Editorial Analysis

Adda247 Current Affairs

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.