डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 3 अगस्त 2024

Read in English

सरकारी योजनाएँ

1. हाल ही में खबरों में रहे रक्षा परीक्षण अवसंरचना योजना (डीटीआईएस) (Defence Testing Infrastructure Scheme) को किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया था? – रक्षा मंत्रालय

 

राजव्यवस्था एवं शासन

2. लोकसभा में भारतीय वायुयान विधेयक बिल 2024 पेश किया, यह किस अधिनियम का स्थान लेगा? – विमान अधिनियम, 1934

 

संक्षिप्त खबरें

संगठन एवं संस्थान

3. हाल ही में, किस संस्थान को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (UN ECOSOC :यूनाइटेड नेशन्स इकनॉमिक एंड सोशियल काउन्सिल ) से विशिष्ट ‘स्पेशल कन्सल्टेटिव स्टेटस’ प्राप्त हुई है? – केआईआईटी( Development Kalinga Institute of Industrial Technology)

 

चर्चित पुस्तकें

4.कॉल ऑफ द गिर” (Call of the Gir) पुस्तक के लेखक कौन हैं? – परिमल नाथवानी

 

राज्य करेंट अफेयर्स

5. हाल ही में, ’52वां राज्यपालों का सम्मेलन’ कहाँ आयोजित किया गया था? – नई दिल्ली

 

विविध

6.यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक 2024’ (Travel & Tourism Development Index 2024) में भारत का स्थान क्या है? – 39वां

 

7. किस स्थान पर कृषि अर्थशास्त्रियों के 32वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है? – नई दिल्ली

 

8. अगस्त माह की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में एल्युमीनियम उत्पादन के मामले में भारत का कौन सा स्थान है? – दूसरा

 

9. 2 अगस्त को पिंगली वेंकय्या की जयंती मनाई गई, पिंगली वेंकय्या को किस विशेष कारण से याद किया जाता है? – उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन किया

 

10. निम्न मे से किसके द्वारा “युग – युगीन भारत संग्रहालय पर राज्य संग्रहालय सम्मेलन” का उद्घाटन किया गया? – गजेन्द्र सिंह शेखावत

 

करेंट अफेयर्स वीडियो

Vision IAS Daily Current Affairs

Download PDF

Adda247 Current Affairs

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.