डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 29-30 सितम्बर 2024

Read in English

राष्ट्रीय घटनाएँ एवं कार्यक्रम

1. हाल ही में, ‘भारतीय कला महोत्सव’ का पहला संस्करण कहां उद्घाटित किया गया था? – सिकंदराबाद

 

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

2. हाल ही में समाचारों में उल्लिखित “थ्री गोर्जेस डैम” चीन की किस नदी पर स्थित है? – यांग्त्से नदी

विज्ञान-प्रौद्योगिकी

3. हाल ही में शोध में प्रकाशित सक्रिय आकाशगंगीय नाभिक (AGN : Active Galactic Nuclei) किस प्रकार की खगोलीय वस्तु में पाए जाते हैं? – बौना आकाशगंगाएँ / dwarf galaxies

खेलकूद

4. वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर में किस भारतीय ने स्वर्ण पदक जीता? – गुलवीर सिंह

 

5. टेस्ट क्रिकेट में 300 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय बाएं हाथ के स्पिनर कौन है? – रवींद्र जडेजा

पुरस्कार एवं सम्मान

6. हाल ही में, किसे प्रतिष्ठित शास्त्र 2024 रामानुजन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है? – अलेक्जेंडर डन

 

7. किस अभिनेता को हाल ही में दादासाहेब फालके अवार्ड से सम्मानित किया गया? – मिथुन चक्रवर्ती

 

8. हाल ही में ‘सर्वश्रेष्ठ विरासत पर्यटन गांव पुरस्कार 2024’ जीतने वाला आंद्रो, किस राज्य में स्थित है? – मणिपुर

 

9. इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अवार्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड किसने जीता?  – शाहरुख़ ख़ान

 

10. इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अवार्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड किसने जीता? – रानी मुखर्जी

 

महत्वपूर्ण/चर्चित दिवस और सप्ताह

11. अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 30 सितंबर

राज्य करेंट अफेयर्स

12. न्यायमूर्ति मनमोहन ने किस हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली है? – दिल्ली हाईकोर्ट

 

करेंट अफेयर्स वीडियो

Vision Current Affairs

 

Adda 247 Current Affairs

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.