डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 26 सितम्बर 2024

Read in English

राष्ट्रीय घटनाएँ एवं कार्यक्रम

1. किस केन्द्रीय मंत्री ने वेब पोर्टल “परिधि 24×25” और एआई टैक्सोनॉमी ई-बुक का शुभारंभ किया? – गिरिराज सिंह

 

आर्थिकी

2. किस बैंक ने ईज़ीमायट्रिप के साथ मिलकर सह-ब्रांडेड ट्रैवल डेबिट कार्ड लॉन्च किया है? – बैंक ऑफ बड़ौदा

 

संक्षिप्त खबरें

नियुक्तियां

3. किसे हाल ही में वायु सेना का अगला उपप्रमुख नियुक्त किया गया है? – एसपी धारकर

 

युद्धाभ्यास/सैन्य अभियान

4. हाल ही में, रूस और चीन ने किस जल निकाय में “ओशन-24” नौसैनिक अभ्यास शुरू किया? – जापान सागर

 

राज्य करेंट अफेयर्स

5. हाल ही में, उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 (UPITS) के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया गया? – ग्रेटर नोएडा

 

6. हाल ही में, कौन साहाल ही में, कौन सा समुदाय ओडिशा में वनों पर आवास अधिकार प्राप्त करने वाला 6वां PVTG बना? – मानकिड़िया समुदाय

 

7. जस्टिस सुरेश कुमार कैत हाल ही में किस राज्य के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बने है – मध्य प्रदेश

 

8. झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली है? – एम.एस. रामचन्द्र राव

 

विविध

9. हाल ही में लोवी इंस्टीट्यूट द्वारा प्रकाशित एशिया पावर इंडेक्स 2024 में भारत का स्थान क्या है? – तीसरा

 

10. हाल ही में खबरों में रहा ‘भविष्य के लिए सहमति-पत्र’ (Pact for the Future) किस संगठन द्वारा अपनाया गया था? – संयुक्त राष्ट्र (UNGA)

 

करेंट अफेयर्स वीडियो

Drishti editorial analysis

Adda Daily Current Affairs

Next Exam Daily Current Affairs

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.