डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 26 जून 2024

Read in English

राजव्यवस्था एवं शासन

1. 18वीं लोकसभा का अध्यक्ष किसे चुना गया है? – ओम बिड़ला 

 

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

2. विश्व के सबसे बड़े उष्णकटिबंधीय आर्द्रभूमि – पैंटानल में भीषण आग के कारण किस देश ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है? – ब्राज़ील 

 

3. भारत और किस देश के मध्य लॉजिस्टिक्स एग्रीमेंट का रिसिप्रोकल एक्सचेंज (RELOS) को मंजूरी प्रदान हुई है? – रूस

 

खेलकूद

4. ब्रिक्स गेम्स 2024 में भारत ने कुल कितने पदक जीते है? – 29

 

5. तैराकी में यूनिवर्सलिटी कोटा के माध्यम से पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए किसने क्वालीफाई किया? – धनिधि देसिंघु और श्रीहरि नटराज

 

6. ‘अंडर-17 एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप 2024’ में भारत ने कितने पदक जीते? – 11

 

7. 43वें विश्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य खेलों में भारत ने कुल कितने स्वर्ण पदक जीते ? – 19

 

संक्षिप्त खबरें

‎चर्चित व्यक्ति

8. भारत की खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो के वर्तमान प्रमुख कौन हैं? – तपन कुमार डेका

 

चर्चित स्थल

9. खालूबर युद्ध स्मारक संग्रहालय, जो हाल ही में समाचारों में था, भारत के किस क्षेत्र में स्थित है? – लद्दाख

 

राज्य करेंट अफेयर्स

10. भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए भारत की पहली पायलट परियोजना किस राज्य में शुरू की गई है? – झारखंड

 

11. हाल ही में, किस राज्य सरकार ने NEP के तहत राज्य के सभी जिलों में एक प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी है? – मध्य प्रदेश

 

विविध

12. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एनसीआर में वृक्षारोपण का कितना लक्ष्य रखा है? – 4.5 करोड़

 

13. भारत ओलंपिक अनुसंधान और शिक्षा केंद्र का शुभारंभ कहां किया गया? – गुजरात 

 

Vision IAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti Editorial Analysis

Adda247 Current Affairs

Download PDF

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.