डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 25 सितम्बर 2024

Read in English

राष्ट्रीय घटनाएँ एवं कार्यक्रम

1. हाल ही में, भारत का पहला CO2-से-मेथनॉल पायलट प्लांट कहाँ शुरू किया गया? – पुणे

 

2. किस केन्द्रीय मंत्री ने हाल ही में सीएसआईआरटी-पावर का उद्घाटन किया? – मनोहर लाल खट्टर

 

3. 41वें भारतीय तटरक्षक (ICG) कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया? – राजनाथ सिंह

 

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

4.हाल ही में, अनुर कुमार दिसानायके को किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है? – श्रीलंका

 

आर्थिकी

5. हाल ही में किस एयरपोर्ट का नाम जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज के नाम पर रखा गया है? – पुणे एयरपोर्ट

 

पर्यावरण

6. किस देश ने जीवाश्म ईंधन / fossil fuel उत्पादक देशों से स्वैच्छिक योगदान के माध्यम से वित्त पोषित होने वाले एक नए जलवायु कोष /  का प्रस्ताव रखा है? – अज़रबैजान

 

संक्षिप्त खबरें

महत्वपूर्ण/चर्चित दिवस और सप्ताह

7. विश्व फार्मासिस्ट दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है? – 25 सितंबर

 

राज्य करेंट अफेयर्स

8. दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए उपराज्यपाल द्वारा हाल ही में शुरू की गई पहल का नाम क्या है? – धूल मुक्त दिल्ली ड्राइव

 

9. मनकिडिया समुदाय को हाल ही में किस राज्य ने विशेष आदिवासी समूह का दर्जा दिया है? – ओडिशा

 

विविध

10. हाल की रिपोर्ट के अनुसार, किन राज्यों में दलितों पर अत्याचार के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए? – उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश

 

11. हाल ही में जारी एशिया पावर इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है? – तीसरा

 

करेंट अफेयर्स वीडियो

Vision Current Affairs

Adda 247 Current Affairs

 

Next IAS Daily Current Affairs

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.