डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 25 जुलाई 2024

Read in English

राष्ट्रीय घटनाएँ एवं कार्यक्रम

1. हाल ही में समाचारों में देखी गई एमएसएमई टीम पहल(MSME-TEAM Initiative) का प्राथमिक लक्ष्य क्या है? – पांच लाख MSMEs को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स(ONDC)प्लेटफॉर्म पर शामिल करना

 

2. हाल ही में समाचारों में उल्लिखित डिजिटल पोस्टल इंडेक्स नंबर (DIGIPIN) का प्राथमिक उद्देश्य क्या है? – भारत में एक मानकीकृत, भू-कोडित पता प्रणाली स्थापित करना

 

सरकारी योजनाएँ

3. हाल ही में समाचारों में देखी गई राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्रण मिशन (NMCM) किस मंत्रालय द्वारा प्रशासित एक योजना है? – संस्कृति मंत्रालय

 

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

4. हाल ही मे भारत को मोंगला बंदरगाह के संचालन का अधिकार मिला है, मोंगला बंदरगाह किस देश मे स्थित है ? – बांग्लादेश

 

5. क्रिस्टन मिशल को किस देश का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है ? – एस्टोनिया

खेलकूद

6. किस देश के टेनिस स्टार एंडी मरे ने अपनी सन्यास की घोषणा की है? – ब्रिटेन

 

7. पहले ओलंपिक ईस्पोर्ट्स गेम्स का आयोजन किस देश मे किया जाएगा ? – सऊदी अरब

संक्षिप्त खबरें

पुरस्कार एवं सम्मान

8. ISRO को किस अंतरिक्ष मिशन के लिए विश्व अंतरिक्ष पुरस्कार – 2024 (IAF World Space Award – 2024) से सम्मानित किया जाएगा ? – चंद्रयान-3

संगठन एवं संस्थान

9. हाल ही में समाचारों में देखा गया कार्बन सीमा समायोजन तंत्र (CBAM : कार्बन बार्डर एडजस्टमेंट मेक्यानिसम) किस संगठन से संबंधित है? – यूरोपीय संघ

 

10. निम्नलिखित में से किस संगठन ने “विश्व के वनों की स्थिति- 2024” (state of the world’s forests- 2024) रिपोर्ट जारी की है? – खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ)

महत्वपूर्ण/चर्चित दिवस और सप्ताह

11. प्रत्येक वर्ष ‘राष्ट्रीय आयकर दिवस’ [ नैशनल इन्कम टैक्स डे] किस दिन मनाया जाता है? – 24 जुलाई

 

राज्य करेंट अफेयर्स

12. बजट 2024 मे किस राज्य मे विष्णुपद मंदिर कॉरीडोर बनाने की घोषणा की गई ?  –बिहार

विविध

13. जुलाई माह मे जारी किए गए हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में भारत का स्थान क्या है? – 82वां

 

14. खबरों मे रहा राष्ट्रीय जल जीवन मिशन की शुरूआत किस वर्ष की गई थी ? – 2019

 

15. हाल ही में मध्य प्रदेश में ग्रेफाइट के भंडार मिले है , ग्रेफाइट मुख्य रूप से किस तत्व से बना होता है? – कार्बन

 

Vision IAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti Prelim Mcq Questions

Drishti Editorial Analysis

Adda247 Current Affairs

 Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.