डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 23-24 जून 2024

Read in English

सरकारी योजनाएँ

1. राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन कब शुरू किया गया था? – 4 जनवरी 2023

 

राजव्यवस्था एवं शासन

2. हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा पब्लिक एग्जामिनेशन एक्ट 2024 लागू किया गया, यह संसद में कब पारित किया गया था? – फरवरी 2024

 

3. हाल ही में किस मंत्रालय ने पहला राष्ट्रीय योगात्मक विनिर्माण संगोष्ठी (नैशनल एडिटिव म्यानुफ्याकचरिंग सिम्पोसियम) 2024 का शुभारंभ किया? – इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

 

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

4. भारत ने हाल ही में किस देश के नागरिकों के लिए ई-मेडिकल वीजा सुविधा शुरू करने की घोषणा की है? – बांग्लादेश 

 

5. भारत किस देश में अपना एक नया वाणिज्य दूतावास खोलने की घोषणा की है? – बांग्लादेश 

 

6. हाल ही में खबरों में रहा फायर ड्रैगन 480, किस देश की सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल है? – चीन

 

विज्ञान-प्रौद्योगिकी

7. हाल ही में खबरों में उल्लेखित ‘गार्नेट’ क्या है? – एक गहरा लाल खनिज

 

खेलकूद

8. हाल ही में खबरों में रहीं ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर किस खेल से जुड़ी हैं? – तीरंदाज़ी

 

संक्षिप्त खबरें

‎चर्चित व्यक्ति

9. वैष्णव पुष्टिमार्ग संप्रदाय के संस्थापक कौन हैं? – वल्लभाचार्य

 

नियुक्तियां

10. किसे हाल ही में ट्राई का नया सचिव नियुक्त किया गया है? – अतुल कुमार चौधरी 

 

पुरस्कार एवं सम्मान

11. 18वें एमआईएफएफ 2024 में किस फ्लिम ने गोल्डन कोंच पुरस्कार जीता है? – ‘द गोल्डन थ्रेड’

 

संगठन एवं संस्थान

12. किस संगठन ने हाल ही में “स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर (SoGA) 2024” जारी किया? – हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टीट्यूट (HEI)

 

राज्य करेंट अफेयर्स

13. किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश ने हाल ही में ‘हेमिस महोत्सव 2024’ का आयोजन किया? – लद्दाख

 

14. मणिपुर में कितनी स्वायत्त जिला परिषदें (एडीसी) हैं? – 6

 

विविध

15. असम के गुवाहाटी में कामाख्या देवी मंदिर में अंबुबाची मेले का आयोजन किया जा रहा है, यह मंदिर किस पहाड़ी पर स्थित है? – नीलांचल पर्वत

 

16. थावरचंद गहलोत ने राष्ट्रीय योग ओलंपियाड 2024 का उद्घाटन कहाँ किया? – मैसूर

 

Vision IAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti Prelim Mcq Questions

Drishti Editorial Analysis

Adda247 Current Affairs

Download PDF

Next Exam Daily Current Affairs

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.