डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 22 मई 2024

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

1. हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस स्थान पर सबक्रिटिकल परमाणु परीक्षण किया है? – नेवादा

 

2. इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस में गाजा में युद्ध को लेकर बेंजामिन नेतन्याहू के लिए गिरफ्तारी वारंट की मांग की गई, इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस का मुख्यालय कहा है? – नीदरलैंड

 

3. हाल ही में किन यूरोपीय देश ने फिलिस्तीन को देश का दर्जा दिया है? – नॉर्वे, आयरलैंड और स्पेन 

 

4. चर्चित पिग बुचरींग स्कैम किस से सम्बंधित है? – वित्तीय धोखाधड़ी

 

विज्ञान-प्रौद्योगिकी

5. हाल ही में भारतीय सेना को AK-203 असॉल्ट राइफल सौपी गई, AK-203 असॉल्ट राइफल को किसके सहयोग से बनाया गया है? – रूस

 

खेलकूद

6. भारत की एकता भयान ने विश्व पैरा एथलेटिक चैम्पियनशिप 2024 में कौन सा पदक जीता? – स्वर्ण

 

संक्षिप्त खबरें

‎चर्चित व्यक्ति

7. हाल ही में किस भारतीय ने पहला भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक बनकर इतिहास रचा? – गोपी थोटाकुरा

 

संगठन एवं संस्थान

8. ट्रेवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट इंडेक्स 2024 हाल ही में किस संस्था द्वारा जारी किया गया? – वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम

 

9. हाल ही में किस संस्थान ने ‘उत्तर भारत में वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य प्रभावों’ पर एक अनुसंधान रिपोर्ट पेश की है? – आईआईटी जयपुर 

 

महत्वपूर्ण/चर्चित दिवस और सप्ताह

10. प्रतिवर्ष अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है? – 22 मई 

 

राज्य करेंट अफेयर्स

11. चर्चित मणिपुरी पोनी किस जानवर की ब्रीड है? – घोड़े

 

विविध

12. हाल ही में खबरों में रहा R21/मैट्रिक्स-एम वैक्सीन किस बीमारी की रोकथाम के लिए विकसित किया गया है? – मलेरिया

 

Vision IAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti Prelim Mcq Questions

Drishti Editorial Analysis

Adda247 Current Affairs

Download PDF

Next Exam Daily Current Affairs

Download PDF

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.