डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 19 जुलाई 2024

Read in English

राष्ट्रीय घटनाएँ एवं कार्यक्रम

1. भारत के किस मंत्रालय ने अस्मिता परियोजना शुरू की है ? – शिक्षा मंत्रालय

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

2. हाल ही में, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने किस देश में भारत का पहला विदेशी जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया? – मॉरीशस

 

विज्ञान-प्रौद्योगिकी

3. विश्व का पहला निम्न-तापमान थर्मल विलवणीकरण” (LTTD) कहा स्थापित किया गया है ? – लक्षद्वीप

पर्यावरण

4. चर्चित डेविस जलसंधि किस महासागर मे स्थित है ? – अटलांटिक महासागर

खेलकूद

5. किस भारतीय खिलाड़ी ने विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप 2024 में कांस्य पदक जीता? – शौर्य बावा

 

6. राष्ट्रमंडल जूनियर और कैडेट चैंपियनशिप 2024 मे श्रेया गुप्ता ने कांस्य पदक जीता, श्रेया गुप्ता का संबंध किस खेल से है ? – फेन्सिंग (तलवारबाजी)

7. महिला एशिया कप 2024 का आयोजन किस देश मे किया जा रहा है? – श्रीलंका

संक्षिप्त खबरें

‎चर्चित व्यक्ति

8. वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) की महानिदेशक कौन है? – नल्लाथमबी कलैसेलवी

नियुक्तियां

9. न्यायाधीश नोंगमीकापम कोटिश्वर सिंह ने सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को कौन शपथ दिलाता है? – राष्ट्रपति

संगठन एवं संस्थान

10. हाल ही में समाचारों में रहा ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’ किस संगठन से संबंधित है? – रेलवे सुरक्षा बल

 

चर्चित पुस्तकें

11. पुस्तक “पावर विदिन: द लीडरशिप लेगेसी ऑफ नरेंद्र मोदी” किसके द्वारा लिखी गई है? – आर. बालासुब्रमण्यम

राज्य करेंट अफेयर्स

12. किस राज्य सरकार ने हाल ही में युवा पुरुषों के लिए नौकरी प्रशिक्षण और वजीफा प्रदान करने के लिए ‘लड़का भाऊ’ योजना शुरू की? – महाराष्ट्र

 

Vision IAS Daily Current Affairs

Download PDF

Drishti Prelim Mcq Questions

 

Drishti Editorial Analysis

Adda247 Current Affairs

Download PDF

Next Exam Daily Current Affairs

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.