डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 13 सितम्बर 2024

Read in English

राष्ट्रीय घटनाएँ एवं कार्यक्रम

1. हाल ही में समाचारों में देखा गया प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) किस मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित किया जाता है? –  ग्रामीण विकास मंत्रालय

 

2. अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन 2024 का आयोजन कहां किया जायेगा? – नई दिल्ली

 

3. किस केन्द्रीय मंत्री ने विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 से जुड़े एक वेब पोर्टल को लांच किया? – डॉ. जितेंद्र सिंह

 

4. केंद्रीय मत्स्यपालन मंत्री ने हाल ही में कौन-सा ऐप लांच किया? – ‘रंगीन मछली’

 

5. किस मंत्रालय ने “भारत की स्वास्थ्य गतिशीलता (बुनियादी ढांचा और मानव संसाधन) 2022-23” report जारी की है ? – स्वास्थ्य मंत्रालय

 

सरकारी योजनाएँ

6. देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने किस योजना को मंजूरी दी है? – पीएम ई-ड्राइव

 

7. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कितने वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को आयुष्मान भारत जन-आरोग्य योजना मे शामिल करने का फैसला किया है ? – 70 साल

 

विज्ञान-प्रौद्योगिकी

8. हाल ही में समाचारों में देखा गया ‘अहैतुल्ला लोंगिरोस्ट्रिस‘ किस प्राजाति से संबंधित है? – सांप

 

खेलकूद

9. किस पैरा ओलंपियन को चुनाव आयोग ने निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय PWD प्रतीक घोषित किया है ? – शीतल देवी और राकेश कुमार

 

संक्षिप्त खबरें

नियुक्तियां

10. विदेश मंत्रालय ने आर रवींद्र को हाल ही में किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है? – आइसलैंड

 

युद्धाभ्यास/सैन्य अभियान

11. संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अल नजाह‘ भारत और किस देश के बीच आयोजित किया जायेगा? – ओमान

 

राज्य करेंट अफेयर्स

12. हाल ही में, “द्वितीय अंतरराष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन सम्मेलन” कहाँ आयोजित किया गया था? – नई दिल्ली

 

विविध

13. इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस (आईबीसीए), जो हाल ही में खबरों में था, किस वर्ष लॉन्च किया गया था? – 2023

 

14. कैबिनेट ने देश को मौसम के  पूर्वानुमानों को और अधिक सटीक बनाने के लिए कौन से मिशन को मंजूरी दी है ? – मिशन मौसम’

 

करेंट अफेयर्स वीडियो

Vision Current Affairs

Download Pdf

Adda 247 Current Affairs

Download Pdf

Next IAS Daily Current Affairs

Download Pdf

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.