डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 01 अक्टूबर 2024

Read in English

सरकारी योजनाएँ

1. हालिया डेटा के अनुसार, कौन सा राज्य पीएम सूर्या घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत छत पर सौर ऊर्जा की स्थापित क्षमता में देश में अग्रणी है? – गुजरात

 

2. भारत में क्रूज़ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कौनसा मिशन लांच किया गया है? – ‘क्रूज़ भारत मिशन’

 

अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम

3.हाल ही में किस अफ्रीकी देश ने मारबर्ग वायरस के प्रकोप की सूचना दी है? – रवांडा

 

4.हाल ही में समाचारों में दिखाई देने वाला कैनरी द्वीपसमूह, किस महासागर में स्थित है? – अटलांटिक महासागर

 

5. हाल ही में किस देश ने भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए आवेदन का समर्थन किया? – भूटान

 

आर्थिकी

6. एसबीआई कार्ड ने किस एयरलाइंस के साथ सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है? – सिंगापुर एयरलाइंस

 

विज्ञान-प्रौद्योगिकी

7. भारत की पहली सरकार द्वारा वित्त पोषित मल्टीमॉडल एआई पहल कौन-सी है? – भारतजेन (BharatGen)

 

संक्षिप्त खबरें

‎चर्चित व्यक्ति

8. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड में सीएमडी के रूप में अतिरिक्त प्रभार किसने संभाला है? – ए.के.सक्सेना

 

नियुक्तियां

9. IL&FS ग्रुप ने हाल ही में किसे नया CMD नियुक्त किया है? – नंद किशोर

 

10. भारतीय मूल के रवि आहूजा को हाल ही में किस कंपनी का नया सीईओ नियुक्त किया है? – सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट

 

युद्धाभ्यास/सैन्य अभियान

11. एक्सरसाइज ‘काज़िंद‘ हाल ही में भारत और किस देश के बीच शुरू हुआ? – कजाकिस्तान

 

राज्य करेंट अफेयर्स

12. वन्यजीव (Peechi) अभयारण्य, जो हाल ही में समाचारों में देखा गया, किस राज्य में स्थित है? – केरल

 

करेंट अफेयर्स वीडियो

Vision Current Affairs

Adda 247 Current Affairs

 

Next IAS Daily Current Affairs

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.