हवाएं – अध्यायवार पिछले वर्षों के प्रश्न व्याख्या के साथ

1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में, व्यापारिक पवन के प्रभाव के कारण पूर्वी खंडों की तुलना में महासागरों के पश्चिमी खंड अधिक उष्ण होते हैं।
2. शीतोष्ण क्षेत्र में, पश्चिमी पवन पश्चिमी खंडों की तुलना में महासागरों के पूर्वी खंडों को अधिक उष्ण बनाता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा कौन-से सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2021]

 

2. कथन (A): उत्तरी गोलार्द्ध में पवन प्रतिरूप दक्षिणावर्त तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में पवन प्रतिरूप वामावर्त होता है। कारण (R): उत्तरी तथा दक्षिणी गोलाद्धों में पवन-प्रतिरूपों की दिशाओं का निर्धारण कोरिऑलिस प्रभाव से होता है।

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-

कूट:

(a) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(b) (A) और (R) दोनों सही है और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है।
(d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है।

[I.A.S. (Pre) 2005]

 

3. उत्तरी गोलार्द्ध की तुलना में दक्षिणी गोलार्द्ध में पश्चिमी पवन अधिक सशक्त तथा स्थायी होती है। क्यों?

1. उत्तरी गोलार्द्ध की तुलना में दक्षिणी गोलार्द्ध में भूखंड कम हैं।
2. उत्तरी गोलार्द्ध की तुलना में दक्षिणी गोलार्द्ध में कोरिऑलिस बल अधिक होता है।

उपर्युक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2

[I.A.S. (Pre) 2011]

 

4. गरजने वाली चालीसा, कुद्ध पचासा, चीखने वाली साठा पवनें पृथ्वी के किस गोलार्द्ध में चलती हैं?

(a) उत्तरी गोलार्द्ध
(b) दक्षिणी गोलार्द्ध
(c) पूर्वी गोलार्द्ध
(d) पश्चिमी गोलार्द्ध
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं उपर्युक्त में से एक से अधिक

[67th B.P.S.C. (Pre) (Re. Exam) 2022]

 

5. ‘तूफानी चालीसा’ (Roaring Forties) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. ये उत्तरी और दक्षिणी गोलार्डों में निर्वाध बहती हैं।
2. ये बड़ी शक्ति और स्थिरता से बहती हैं।
3. इनकी दिशा सामान्य तौर पर दक्षिणी गोलार्द्ध में उत्तर-पश्चिम से पूर्व की ओर होती है।
4. मेघाच्छन्न आकाश, वर्षा और खराव मौसम इनके साथ सामान्य तौर पर संबंधित रहते हैं।

इनमें से कौन-कौन से कथन सही हैं?

(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1,3 और 4
(d) 1, 2 और 4

[I.A.S. (Pre) 2000]

 

6. दक्षिणी गोलार्द्ध में पवन के बाईं ओर विचलन का क्या कारण है?

(a) तापमान
(b) चुंबकीय क्षेत्र
(c) पृथ्वी का पूर्णन
(d) दाब

[I.A.S. (Pre) 2010]

 

7. पवनों का मौसमी उत्क्रमण किसका प्ररूपी अभिलक्षण है?

(a) भूमध्य रेखीय जलवायु
(b) भूमध्य सागरीय जलवायु
(c) मानसून जलवायु
(d) उपर्युक्त सभी जलवायु

[I.A.S. (Pre) 2014]

 

8. चिनूक पवनों का संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्यवर्ती मैदानों पर क्या प्रभाव पड़ता है?

(a) शीतकालीन तापमान बढ़ जाता है
(b) ग्रीष्मकालीन तापमान घट जाता है
(c) समान तापमान रहता है
(d) तापमान पर कोई प्रभाव नहीं

[Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.