डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 24 अगस्त 2024

Read in English

राष्ट्रीय घटनाएँ एवं कार्यक्रम

1. हाल ही में, किस मंत्रालय ने भारत में ‘समुद्री विमान संचालन के लिए दिशानिर्देश’ जारी किए हैं?- नागरिक उड्डयन मंत्रालय

 

2. हाल ही में, किस मंत्रालय ने विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का आयोजन किया, जो हाल ही में खबरों में था? – सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

 

सरकारी योजनाएँ

3. चर्चित ‘प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना‘ कब शुरू की गई थी ? – 2021

 

खेलकूद

4. लुसाने डायमंड लीग – 2024 में नीरज चोपड़ा ने कौन सा पदक जीता ? – रजत पदक

 

5. अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में नेहा सांगवान ने कितने किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता ? – 57 किलोग्राम भार वर्ग

 

संक्षिप्त खबरें

नियुक्तियां

6. उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग का सचिव किसे नियुक्त किया गया है ? – अमरदीप सिंह भाटिया

 

राज्य करेंट अफेयर्स

7. हाल ही में, भारत ने किस राज्य में उच्च जोखिम वाली ग्लेशियर झीलों का अपना पहला व्यापक सर्वेक्षण शुरू किया है? – अरुणाचल प्रदेश

 

8. हाल ही में खबरों में रहा ‘डम्बूर बांध’ किस राज्य में स्थित है?- त्रिपुरा

 

9. किस राज्य सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “आरंभ” कार्यक्रम शुरू किया है ? – पंजाब

 

विविध

10. 21 से 23 अगस्त तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किन दो देशों की आधिकारिक यात्रा पर रहे ? – पोलैंड और यूक्रेन

 

करेंट अफेयर्स वीडियो

Vision Current Affairs

Download Pdf

Adda 247 Current Affairs

Download Pdf

Next IAS Daily Current Affairs

Download Pdf

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.