डेली वन लाइनर करंट अफेयर्स – 18 सितम्बर 2024

Read in English

राष्ट्रीय घटनाएँ एवं कार्यक्रम

1. ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव‘ किस समिति की सिफारिश पर किया गया है? – राम नाथ कोविंद

 

2. एमएसएमई मंत्रालय ने क्रिएट पहल कहाँ शुरू की है? – लेह

 

सरकारी योजनाएँ

3. हाल ही में किसने एनपीएस वात्सल्य योजना को लांच किया? – निर्मला सीतारमण

 

खेलकूद

4. भारतीय महिला फुटबॉल टीम का कोच किसे नियुक्त किया गया है? – संतोष कश्यप

 

संक्षिप्त खबरें

नियुक्तियां

5. अमेज़न इंडिया ने हाल ही में किसे नया कंट्री मैनेजर नियुक्त किया है? – समीर कुमार

 

महत्वपूर्ण/चर्चित दिवस और सप्ताह

6. हैदराबाद मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है? – 17 सितंबर

 

राज्य करेंट अफेयर्स

7. हाल ही में समाचारों में देखी गई “सुभद्रा योजना” किस राज्य की सबसे बड़ी महिला-केंद्रित योजना है? – ओडिशा

 

8. हाल ही में, भारत के प्रधानमंत्री ने किस राज्य में “तूतीकोरिन अंतरराष्ट्रीय कंटेनर टर्मिनल” का उद्घाटन किया? –  तमिलनाडु

 

विविध

9. भारतीय वायु सेना के विशिष्ट 18 ‘फ्लाइंग बुलेट्स‘ स्क्वाड्रन में शामिल होने वाली पहली महिला फाइटर पायलट कौन है? – मोहना सिंह

 

10. किस अधिनियम के तहत लोक अदालत की स्थापना की गई है? – कानूनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987

 

11. 8वें भारत जल सप्ताह का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?  – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

 

12. भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र (आईएनसीओआईएस) की स्थापना किस वर्ष में की गई थी? – 1999

 

करेंट अफेयर्स वीडियो

Vision Current Affairs

Download Pdf

Adda 247 Current Affairs

Download Pdf

 

Next IAS Daily Current Affairs

Download Pdf

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.