Answer Writing Challenge for Civil Service Exams – 21 March 2024
If you are facing a problem loading Disqus Comments, please clear the Cache and Cookies in your browser and then reload the page. This will solve the problem. Alternatively, you can open the page in ‘incognito/safe browsing mode‘.
Click on EACH question to post/read answers.
Question 1:
कई सालों से आप एक राष्ट्रीयकृत बैंक में कार्यपालक के रूप में कार्य कर रहे हैं। एक दिन आपकी एक नज़दीकी सहकर्मी ने आपको बताया कि उसके पिताजी दिल की बीमारी से पीड़ित हैं और उन्हें बचाने के लिए तुरन्त ऑपरेशन की ज़रूरत है। उसने आपको यह भी बताया कि उसके पास कोई बीमा नहीं है और ऑपरेशन की लागत लगभग ₹ 10 लाख होगी। आप यह भी जानते हैं कि उसके पति नहीं रहे और वह निम्न मध्यम वर्ग परिवार से है। आप उसके हालात से समानुभूति रखते हैं। हालाँकि, सहानुभूति के अलावा आपके पास रकम देने के लिए संसाधन नहीं हैं।
कुछ सप्ताह बाद, आप उसके पिताजी की कुशलता के बारे में पूछते हैं और वह आपको उनके ऑपरेशन की सफलता के बारे में सूचित करती है कि उन्हें स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। फिर उसने आपको गुप्त रूप से बताया कि बैंक मैनेजर इतने दयालु थे कि उन्होंने र 10 लाख किसी के निष्क्रिय खाते से ऑपरेशन के लिए जारी कर दिए, इस वायदे के साथ कि यह गोपनीय होना चाहिए और जल्द-से-जल्द चुकाया जाए। उसने पहले ही रकम चुकाना शुरू कर दिया है और जब तक पूरी रकम चुकता नहीं हो जाती तब तक वह रकम भरती रहेगी।
(a) इसमें कौन-से नैतिक मुद्दे शामिल हैं ?
(b) नैतिकता के नज़रिए से बैंक मैनेजर के व्यवहार का मूल्यांकन कीजिए ।
(c) इस हालात में आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी ? (250 words)
(a) What are the ethical issues involved?
(b) Evaluate the behaviour of the bank manager from an ethical point of view.
(c) How would you react to the situation? (250 words)
Question 2:
पारिवारिक सम्बन्धों पर ‘वर्क फ्रॉम होम’ के असर की छानबीन तथा मूल्यांकन करें। (150 Words)
Explore and evaluate the impact of ‘Work From Home’ on family relationships. (150 words)